Current Date: 15 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

शादी चले रचाने शंकर भूत बजाए थाल - शिव विवाह भजन

- Dhiraj Kant


🎵शादी चले रचने शंकर भूत बजाए थाल🎵

🙏 गायक: धीरज कांत
🎼 गीत: फणीभूषण चौधरी

विवरण:
भजन शादी चले रचाने शंकर में शिवजी की अद्भुत बारात का आकर्षक वर्णन किया गया है। धीरज कांत की आवाज में यह भजन भगवान शिव की शक्ति, उनके विवाह के रिती-रिवाज और उनके अद्भुत स्वरूप को दर्शाता है। शिवजी की बारात में भूत-प्रेत, सर्प, और अन्य दिव्य शक्तियाँ शामिल होती हैं, जो दूल्हे को सजाने और उसका स्वागत करती हैं। इस भजन को सुनकर शिवजी की लीला और उनकी महानता का अनुभव करें।

गीत के बोल:
शादी चले रचाने शंकर,
भूत बजाए थाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल।।

शादी चले रचानें शंकर,
अंग भभूत लगाए,
भूत प्रेत सब मिलजुलकर,
दूल्हा को खूब सजाए,
कोई ताली दे दे नाचे,
कोई ढोल बजाए,
देख बराती अद्भुत शिव के,
मैना भयी बेहाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल।।

शिव की चली बारात आज,
सब सोए मसानी जागे,
बाघम्बर को कसे सर्प से,
दूल्हा चलते आगे,
विष्णु के वाहन को देखकर,
सर्प कमर से भागे,
ज्यो ही सर्प खिसके कमर से,
गिरे बाघम्बर छाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल।।

सर्प के मोर सर्प के मढ़िया,
सर्प गले से लगाए,
बसहा पर बैठे है दूल्हा,
भूत चंवर दुराए,
नंगे लोग को देख के भड़के,
कोई आगे ना आए,
रूप देख के भागी मैना,
पटक के पूजा थाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल।।

नारद लगे मनाने मैना,
मानो बात हमारी,
देव दनुज मुनि नाग मनुज,
सब इन चरणों के पुजारी,
रूप देख ना घबराना,
है इनकी लीला भारी,
अमर सुहाग रहे गौरी की,
इनके बस में काल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल।।

शादी चले रचाने शंकर,
भूत बजाए थाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल,
शोर हुआ हिम की नगरी में,
दूल्हा है कंगाल।।

Credit Details :

Song: Shadi Chale Rachane Shankar Bhoot Bajaye Thal
Singer: Dhiraj Kant
Lyrics: Fanibhushan Choudhary

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।