🎵अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा🎵
🙏 गायक: धीरज कांत
🎼 गीत: श्री फणीभूषण चौधरी
विवरण:
भजन 'अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा' में भगवान शिव के अद्वितीय दरबार का वर्णन किया गया है, जहां भूत-प्रेत भी उनकी सेवा करते हैं और उनके दरबार में सबका कल्याण होता है। धीरज कांत की आवाज में यह भजन भोलेनाथ की अनोखी शक्ति और उनके द्वारा रचे गए चमत्कारी दृश्य को दर्शाता है। भगवान शिव के आश्चर्यजनक रूप और उनके दरबार की महिमा को महसूस करते हुए यह भजन भक्तों को शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति में ले जाता है।
गीत के बोल:
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
भूत प्रेत नित करे चाकरी सबका यहा गुजारा
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
बाघ बैल को हरदम एक जगह पे आके
कभी ना एक दूजे को बुरी नज़र से ताके
कहीं और नहीं देखा हमने ऐसा गजब नज़रा
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
गणपति राखे चूहा कभी सर्प नहीं छूआ
भोले सर्प लटकाये कार्तिक मोर नचाये
आज का काम नहीं है तेरा अनुशाषित है सारा
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
Credit Details :
Song: Ajab Hai Bhole Nath Ye Darbar Tumhara
Singer: Dhiraj Kant
Lyricist: Shri. Phanibhushan Choudhary
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।