🎵तेरा डमरू भेजा भोलेया🎵
🙏 गायक: धीरज शर्मा
🎼 संगीत: सागर शर्मा
विवरण:
तेरा डमरू बजेया भोलेया भजन में धीरज शर्मा भगवान शिव की महिमा और उनके डमरू की ध्वनि का गान करते हैं। यह भजन भगवान शिव के अनमोल वरदान और उनकी भक्ति से जग को तरने का संदेश देता है। भजन में शंकर के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति की बात की गई है। शिव के नाम और ध्यान से भक्त कैसे भवसागर को पार कर सकते हैं, यह इस भजन में अत्यधिक श्रद्धा और भक्ति से व्यक्त किया गया है।
गीत के बोल:
तेरा डमरू बजेया भोलेया
मगन होया जग सारा ।
तेरे डम डम डमरू ते शंकरा
नचदा है जग सारा ।।
ऐसा दे वरदान शंकरा
तेरा ही गुण गावा,
नाम तेरे दा सिमरन करके
भव सागर तर जावा ।
मेरे भोले शंकरा
तूने पार किया जग सारा,
तेरा डमरू बजेया भोलेया
मगन होया जग सारा ।।
अंग भभूती भंग धतुरा
खुलियां हन जटावा,
नाम तेरे दा दम लगा के
सारे दुःख भूल जावा ।
तेरे मस्त मलंगा ने भोलेया
धुना आज रमाया,
तेरा डमरू बजेया भोलेया
मगन होया जग सारा ।।
नील कंठ महादेव भोलेया
जग दे दुखड़े हरदा,
नीरज भी तेरे दर आके
इको ही गल करदा ।
मेनू रखले सेवा दार शंकरा
फिरदा मारा मारा,
तेरा डमरू बजेया भोलेया
मगन होया जग सारा ।।
Credit Details :
Song: Tera Damru Bhejya Bholeya
Singer: Dheeraj Sharma
Music Director: Sagar Sharma
Lyricist: Monika Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।