भोले तेरी कृपा से,
युग आते युग जाते है ।
युगो युगो से ब्रह्मा विष्णु,
हे शिव तेरे गुण गाते है।।
हर युग का तू रचयिता है,
हर पल तू संग रहता है ।
करमो का फल तू देता है,
बदले मे कुछ ना लेता है।।
ओ भोले सबसे निराले तेरे काम ।
भोले सबसे निराले तेरे काम ।।
भोले तेरी कृपा से,
युग आते युग जाते है ।
युगो युगो से ब्रह्मा विष्णु,
हे शिव तेरे गुण गाते है ।।
जीवन तो बहती धारा है ,
धारा का तू किनारा है ,
जन्मो का तू संगी साथ है ।
तू ही पिता हमारा ,
सबसे बड़ा तेरा नाम ।।
भोले तेरी कृपा से,
युग आते युग जाते है ।
युगो युगो से ब्रह्मा विष्णु,
हे शिव तेरे गुण गाते है ।।
भोले तेरी कृपा से ।
युग आते युग जाते है ।।
भोले तेरी कृपा से ।
युग आते युग जाते है ।।
शिव नाम प्यारा मेरा ,
मुक्ति का तू निवारण है ।
आदि पुरुष शंभू है ,
सृस्टि का तू करता कारन है ।
भोले तुझे जपते सुबह शाम ,
सुबह शाम रे ।।
भोले तेरी कृपा से,
युग आते युग जाते है ।
युगो युगो से ब्रह्मा विष्णु,
हे शिव तेरे गुण गाते है।।
भोले तेरी कृपा से ।
युग आते युग जाते है ।।
भोले तेरी कृपा से ।
युग आते युग जाते है ।।
Credit Details :
Song: Bhole Teri Kripa Se
Singer: Debashish Dasgupta
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyrics: Devi Kohli
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।