🎵भोले तेरी कृपा से🎵
🙏 गायक: देबाशीष दासगुप्ता
🎼 संगीत: दिलीप सेन-समीर सेन
विवरण:
भोले तेरी कृपा से एक सुंदर भक्ति गीत है, जिसे देबाशीष दासगुप्ता ने गाया है। इस भजन में भगवान शिव की अनंत कृपा, उनके गुणों और सृजन के कार्यों का गान किया गया है। गीत में यह बताया गया है कि शिव जी हर युग में उपस्थित रहते हैं, और वे भक्तों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। भगवान शिव का नाम सबसे प्यारा है, जो जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति दिलाता है। इस भजन के माध्यम से हम भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को और गहरा कर सकते हैं।
गीत के बोल:
भोले तेरी कृपा से,
युग आते युग जाते है ।
युगो युगो से ब्रह्मा विष्णु,
हे शिव तेरे गुण गाते है।।
हर युग का तू रचयिता है,
हर पल तू संग रहता है ।
करमो का फल तू देता है,
बदले मे कुछ ना लेता है।।
ओ भोले सबसे निराले तेरे काम ।
भोले सबसे निराले तेरे काम ।।
भोले तेरी कृपा से,
युग आते युग जाते है ।
युगो युगो से ब्रह्मा विष्णु,
हे शिव तेरे गुण गाते है ।।
जीवन तो बहती धारा है ,
धारा का तू किनारा है ,
जन्मो का तू संगी साथ है ।
तू ही पिता हमारा ,
सबसे बड़ा तेरा नाम ।।
भोले तेरी कृपा से,
युग आते युग जाते है ।
युगो युगो से ब्रह्मा विष्णु,
हे शिव तेरे गुण गाते है ।।
भोले तेरी कृपा से ।
युग आते युग जाते है ।।
भोले तेरी कृपा से ।
युग आते युग जाते है ।।
शिव नाम प्यारा मेरा ,
मुक्ति का तू निवारण है ।
आदि पुरुष शंभू है ,
सृस्टि का तू करता कारन है ।
भोले तुझे जपते सुबह शाम ,
सुबह शाम रे ।।
भोले तेरी कृपा से,
युग आते युग जाते है ।
युगो युगो से ब्रह्मा विष्णु,
हे शिव तेरे गुण गाते है।।
भोले तेरी कृपा से ।
युग आते युग जाते है ।।
भोले तेरी कृपा से ।
युग आते युग जाते है ।।
Credit Details :
Song: Bhole Teri Kripa Se
Singer: Debashish Dasgupta
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyrics: Devi Kohli
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।