🎵मस्त मलंग🎵
🙏 गायक: चिराग सपरा
🎼 संगीत: जतिन मुतरेजा और अरुण तमोली
विवरण:
भजन 'मस्त मलंग' को चिराग सपरा ने अपनी जोशीली आवाज में प्रस्तुत किया है। इस भजन में भगवान शंकर के मस्त और मदमस्त रूप का वर्णन किया गया है, जहाँ शिव के विभिन्न रूपों को और उनकी ऊर्जावान शक्ति को बताया गया है। डमरू, गंगा जल, और भस्म से सजे शिव का यह भजन भक्तों को शिव की भक्ति में डूबने और जीवन में उमंग और उत्साह लाने की प्रेरणा देता है। शिव की दिव्य शक्ति और उनके अद्वितीय रूप को मनमोहक ध्वनियों के साथ प्रस्तुत करता यह भजन सभी शिव भक्तों के दिलों को छू जाता है।
गीत के बोल:
जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरंपार तुम्हारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
तेरे भक्त पे संकट भारी,
रक्षा कीजिये हे त्रिपुरारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
॥ जय हो शिव भोला भंडारी…॥
मेरी विनती सुनो हे अवनाशी,
किरपा करदो प्रभु घट-घट वासी,
अब तो लेलो खबर हमारी,
तुम हो भक्तो के हितकारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
॥ जय हो शिव भोला भंडारी…॥
मेरी नैया फसी प्रभु मझधार में,
कोई तुमसा दयालु न संसार में,
माना पतित बड़ा भारी,
भोले आप हो मंगलकारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
॥ जय हो शिव भोला भंडारी…॥
आप के चरणों की धूल जो पाएंगे,
सारे बदल वो दुःख के झट जायेगे,
तूने उसकी बिपदा टाली,
आया शरण जो नाथ तुम्हारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरंपार तुम्हारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
तेरे भक्त पे संकट भारी,
रक्षा कीजिये हे त्रिपुरारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
Credit Details :
Song: Mast Malang
Singer: Chirag Sapra
Music: Jatin Mutreja & Arun Tamoli
Lyrics: Gaurav Gandhi
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।