Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mere Bhole Baba Aao - Shiv Bhajan

- Chetna


🎵मेरे भोले बाबा आओ🎵

🙏 गायक: चेतना
🎼 संगीत: किशोर

विवरण:
मेरे भोले बाबा आओ भजन में चेतना की आवाज़ में भगवान शिव को प्रेम और भक्ति से आमंत्रित किया गया है। इस भजन में भक्तों से अनुरोध किया जाता है कि वे शिव के दरबार में गंगा जल, फलाहार, पुष्प हार और धूप दीप लेकर जाएं और भगवान शिव से उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। शिव के डमरू की ध्वनि से घर में सुख, समृद्धि और शांति का आह्वान किया जाता है। भगवान शिव की कृपा से जीवन में हर एक कठिनाई को दूर किया जा सकता है।

गीत के बोल:
मेरे भोले बाबा आओ,
मेरे डमरू वाले आओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं गंगा जल लाई,
मैं गंगा जल लाई,
तुम प्रेम नहा लो,
तुम प्रेम नहा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं फलाहार लाई,
मैं फलाहार लाई,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं पुष्प हार लाई,
मैं पुष्प हार लाई,
तुम प्रेम से माला पहनो,
तुम प्रेम से माला पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं बाघाम्बर लाई,
मैं बाघाम्बर लाई,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।

भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं धुप दीप लाई,
मैं धुप दीप लाई,
तुम आकर दरश दिखाओ,
तुम आकर दरश दिखाओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।

मेरे भोले बाबा आओ,
मेरे डमरू वाले आओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।

Credit Details :

Song: Mere Bhole Baba Aao
Singer: Chetna
Music: Kishore

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।