Current Date: 16 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोला तेरी लगन लगी - Bhola Teri Lagan Lagi - Ae Bhola Ji - Bhojpuri Kanwar Songs 2016

- Bhai Ankush Raja


🎵भोला तेरी लगन लगी🎵

🙏 गायक: भाई अंकुश राजा
🎼 संगीत: आशीष वर्मा

विवरण:
भाई अंकुश राजा द्वारा गाया भव्य भजन भोला तेरी लगन लगी भगवान शिव की भक्ति और उनके प्रति भक्त की अडिग श्रद्धा का प्रतीक है। इस भजन में, भक्त भोलेनाथ के प्रति अपनी गहरी लगन और प्रेम व्यक्त करते हैं, यह मानते हुए कि उनका दिल और जीवन पूरी तरह से भगवान शिव के चरणों में समर्पित है। भजन में भगवान शिव की महिमा, उनके नाम का उच्चारण और भक्तों के दिल में उनकी असीम छाया का वर्णन किया गया है। 'भोला तेरी लगन लगी' के साथ भक्त शिव की कृपा प्राप्त करते हैं।

गीत के बोल:
जिसका कोई नहीं,
बस एक है तू ही,
सब पे पहरा तेरा जोगिया,
मन के मंदिर में है,
तू इस दिल में है,
एक चेहरा तेरा जोगिया,
आँखे तेरे दर्श से तरसे,
रिमझिम रिमझिम सावन बरसे,
होठो पे है नाम तेरा,
इस दिल में है अब धाम तेरा,
मेरा दिल लगा लगा लगा,
लगन लगन लग गयी है,
तुझसे मेरी लगन लगी,
भोला तेरी लगन लगी।।

मन कही चेन ना पावे,
बिन तेरे कुछ ना भाये,
तेरे बिन रेन कटे ना,
नही ये दिन होता हैं,
अब जाउ कहा लगे सुना ज़हा,
चेन आए नादान दिल को मेरे,
तेरी पूजा करू तेरा सजदा करू,
मैं जब मरु बाबा दर पे तेरे,
तू ही दर दर में हैं,
अब मेरे सर पे है,
सिर्फ़ सेहरा तेरा जोगिया,
अब तो पल पल करे,
दिल में हलचल करे,
बस लेहरा तेरा जोगिया,
मन में है ना मन्नत मांगू,
तुझसे ना मैं जन्नत मांगू,
होठो पे है नाम तेरा,
इस दिल में है अब धाम तेरा,
मेरा दिल लगा लगा लगा,
लगन लगन लग गयी है,
तुझसे मेरी लगन लगी,
भोला तेरी लगन लगी।।

मुझे तू भूल ना जाना,
कभी तू दूर ना जाना,
जिया को कुछ ना भाए,
जोगिया झलक दिखाना,
तेरे बिन ना रहे मन कैसे कहे,
बनके आसू ये अरमान नयन से बहे,
कष्ट लाखो सहे आग दिल में जले,
जिंदगी की डगरिया ये काटो से भरे,
तू ही गागर भी है,
तू ही सागर भी है,
दिल है तेरा गहरा जोगिया,
ऐसा दूजा कहा,
बस जाई ये ज़हा,
जैसा सहारा तेरा जोगिया,
करके अंकुश अर्पण माँगे,
राजा तेरा दर्शन माँगे,
होठो पे है नाम तेरा,
इस दिल में है अब धाम तेरा,
मेरा दिल लगा लगा लगा,
लगन लगन लग गयी है,
तुझसे मेरी लगन लगी,
भोला तेरी लगन लगी।।

जिसका कोई नहीं,
बस एक है तू ही,
सब पे पहरा तेरा जोगिया,
मन के मंदिर में है,
तू इस दिल में है,
एक चेहरा तेरा जोगिया,
आँखे तेरे दर्श से तरसे,
रिमझिम रिमझिम सावन बरसे,
होठो पे है नाम तेरा,
इस दिल में है अब धाम तेरा,
मेरा दिल लगा लगा लगा,
लगन लगन लग गयी है,
तुझसे मेरी लगन लगी,
भोला तेरी लगन लगी।।

Credit Details :

Song: Bhola Teri Lagan Lagi
Singer: Bhai Ankush Raja
Music Director: Ashish Verma
Lyrics: R.R Pankaj, Garda Siyadih, Bos Rampuri, Pankaj Basudhari

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।