🎵सांसों की माला पे सिमरू मैं शिव का नाम🎵
🙏 गायक: अशोक भयानी
🎼 गीत: पारंपरिक
विवरण:
सांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम भजन अशोक भयानी की मधुर आवाज़ में शिवजी की अनंत महिमा को दर्शाता है। यह भजन सच्ची भक्ति और आत्मसमर्पण का प्रतीक है, जहां भक्त सांस-सांस में शिव का नाम जपते हुए संसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है।
शिवजी के रंग में रंगे इस भजन में प्रेम, समर्पण और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह भजन हर शिवभक्त के मन को शांत और आत्मा को परमात्मा के करीब ले जाता है। हर हर महादेव!
गीत के बोल:
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम ।।
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम ।।
शिव के रंग में ऐसी डूबा,
बन गया एक ही रूप ।
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबह शाम ।।
सांसो की माला पे ।
सिमरु मै शिव का नाम ।।
शिवजी मेरे दिल में बसे है,
संग रहे दिन रात ।
अपने मन की मै जानू,
सब के मन की राम ।।
सांसो की माला पे ।
सिमरु मै शिव का नाम ।।
शिवजी मेरे अंतरयामी,
शिवजी मेरे स्वामी ।
शिवजी के चरणों में अर्पण,
ये जीवन तमाम ।।
सांसो की माला पे ।
सिमरु मै शिव का नाम ।।
प्रेम पियाला जबसे पिया है,
जी का है ये हाल ।
अंगारों पे नींद आ जाए,
और कांटो पे आराम ।।
सांसो की माला पे ।
सिमरु मै शिव का नाम ।।
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम ।
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम ।।
सांसो की माला पे ।
सिमरु मै शिव का नाम ।।
Credit Details :
Song: Saanso Ki Mala Pe Simru Main Shiv Ka Naam
Singer: Ashok Bhayani
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।