Current Date: 07 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Ek Din Wo Bhole Bhandari - Devotional Song - Hindi Song - HD Video - Nagar Main Jogi Aaya

- Asha Vaishnav


🎵एक दिन वो भोले भंडारी🎵

🙏 गायक: आशा वैष्णव
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
आशा वैष्णव द्वारा गाया भजन एक दिन वो भोले भण्डारी भगवान शिव के बृज रूप में अवतार लेने और राधा-कृष्ण के साथ रास रचाने की सुंदर कथा है। इस भजन में भगवान शिव के बृज नारी के रूप में आने की बात की जाती है, जहां वे पार्वती से छुपकर राधा संग नृत्य करते हैं। भोलेनाथ की यह प्रेममयी लीला उनकी महानता और दिव्य प्रेम का प्रतीक है। इस भजन के माध्यम से आप शिव के रास और बृज की मधुरता का आनंद ले सकते हैं।

गीत के बोल:
एक दिन वो भोले भण्डारी ,
बन करके बृज नारी ।
गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।।

पार्वती भी मना के हारी ,
ना माने त्रिपुरारी ।
गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।।

पार्वती से बोले स्वामी,
मैं भी चलूंगा तेरे साथ में ।
राधा संग श्याम नाचे ,
मैं भी नाचूंगा तेरे साथ में ।।

रास रचेगा बृज में भारी ।
हमें दिखाओ प्यारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

ओ मेरे भोले स्वामी ,
कैसे ले जाऊँ अपने साथ में ।
मोहन के सिवा वहाँ ,
कोई पुरूष न जाए रास में ।।

हँसी करेगी बृज की नारी ।
मानो बात हमारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

ऐसा बना दो मुझे ,
कोई ना जाने इस राज को ।
मैं हूँ सहेली तेरी ,
ऐसा बताना बृजराज को ।।

बना के जूड़ा पहन के साड़ी ।
चाल चले मतवाली ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

हँस के सती ने कहा ,
बलिहारी जाऊँ इस रूप पे ।
एक दिन तुम्हारे लिए ,
आए मुरारी इस रूप में ।।

मोहनी रूप बनाया मुरारी ।
अब है तुम्हारी बारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

देखा मोहन ने जब ,
समझ गये वो सारी बात रे ।
ऐसी बजाई बंशी ,
सुध बुध भूले भोले नाथ रे ।।

सिर से खिसक गई रे साड़ी ।
मुस्काए गिरधारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

दीन दयाल तेरा ,
तब से गोपेश्वर हुआ नाम रे ।
ओ भोले बाबा तेरा ,
वृन्दावन में बना धाम रे ।।

ताराचंद कहे त्रिपुरारी ।
रखियो लाज हमारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

Credit Details :

Song: Ek Din Wo Bhole Bhandari
Singer: Asha Vaishnav
Lyrics: Tradational

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।