Current Date: 20 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

शिवनाथ तेरी महिमा Shivnath Teri Mahima Jab Teen Lok Gayein - Shiv Mahima

- Anuradha Paudwal


🎵शिवनाथ तेरी महिमा जब तीन लोक गायें🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: अरुण पौडवाल

विवरण:
शिवनाथ तेरी महिमा अनुराधा पौडवाल द्वारा गाया हुआ एक भक्ति भजन है, जिसमें भगवान शिव की महानता का वर्णन किया गया है। यह भजन तीनों लोकों में शिवजी के प्रभाव को प्रकट करता है, जहां आकाश, धरती और दिशाएँ भी उनके नाम का गुणगान करती हैं। चंद्रमा, गंगा और शिव की जटाएं इस भजन में विशेष रूप से वर्णित हैं, जो शिवजी की अद्वितीयता और उनके प्रेममयी रूप को दर्शाते हैं।

गीत के बोल:
शिवनाथ तेरी महिमा आ आ,
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये,
नाचे धरा गगन तो आ आ,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ,
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।

तू देव सबसे न्यारा,
तुझको नमन हमारा,
लाये है तेरे द्वारे,
दर्शन की कामनाये,
शिव नाथ तेरी महिमा,
शिवनाथ तेरी महिमा,
पंछी पवन सुनाएँ,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।

मस्तक पे चन्द्र आधा,
है रूप तेरा साधा,
आयी है गंग धारा,
लेकर तेरी जटाएं,
शिव नाथ तेरी महिमा,
शिव नाथ तेरी महिमा,
तारें गगन के गाये,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।

है प्रेम की सुधा भी,
है रूपचंद्रिका भी,
हो नील कंठ वाले,
कैसे तुझे रिझाये,
शिवनाथ तेरी महिमा,
तारें गगन के गाये,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।

शिव नाथ तेरी महिमा आ आ,
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये,
नाचे धरा गगन तो आ आ,
नाचे धरा गगन तो,
झूमें दसो दिशाएँ,
शिव नाथ तेरी महिमा,
जब तीन लोक गाये।।

Credit Details :

Song: Shivnath Teri Mahima Jab Teen Lok Gayein
Singer: Anuradha Paudwal
Music: Arun Paudwal
Lyrics: Naqsh Layalpuri

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।