Current Date: 23 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

सोमवार Special Bhajan - Shambhunath Banke Bholenath Banke - Lyrical - Shiv Bhajan - Hindi Bhajans

- Anuradha Paudwal


🎵शंभू नाथ बनके भोलेनाथ बनके🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल

विवरण:
अनुराधा पौडवाल का भजन 'शम्भू नाथ बन के, भोलेनाथ बन के' भगवान शिव के विभिन्न रूपों का गुणगान करता है। इस भजन में शिव के आगमन के लिए प्रार्थना की गई है, जो भक्तों के सारे दुःख दूर कर उनके जीवन में सुख-शांति लाते हैं। 'डमरू हाथ ले के, नंदी साथ ले के, गंगा धारी बन आना' जैसे शब्दों में भगवान शिव के महान रूपों का वर्णन किया गया है। यह भजन हर शिव भक्त के दिल में श्रद्धा और भक्ति का संचार करता है।

गीत के बोल:
शम्भू नाथ बन के, भोलेनाथ बन के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

तुम बम बम, बोल के आना ll
डमरू हाथ ले के, नंदी साथ ले के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

शम्भू नाथ बन के, भोलेनाथ बन के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

तुम गंगा धारी बन आना ll
त्रिशूल हाथ ले के, गौरा साथ ले के,
चले आना, भोले जी चले आना,

शम्भू नाथ बन के, भोलेनाथ बन के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

तुम महादेव बन आना ll
ब्रह्मा साथ ले के, विष्णु साथ ले के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

शम्भू नाथ बन के, भोलेनाथ बन के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

तुम कुटिया, हमारी आना ll
सारे दुःख हरने, कल्याण करने,
चले आना, भोले जी चले आना ll

शम्भू नाथ बन के, भोलेनाथ बन के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

तुम साधू, रूप में आना ll
भस्मी अंग ले के, हाथ भंग ले के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

शम्भू नाथ बन के, भोलेनाथ बन के,
चले आना, भोले जी चले आना ll

Credit Details :

Song: Shambhunath Banke Bholenath Banke
Singer: Anuradha Paudwal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।