Current Date: 03 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Saare Gaon Se Doodh Manga Kar - Full Song - Shiv Mahima

- Anuradha Paudwal


🎵सारे गांव से दूध मंगा कर🎵

🙏 गायक : अनुराधा पौडवाल
🎼 गीत : जे.के. सेटपाल

विवरण:
सारे गांव से दूध मंगाकर एक भावपूर्ण शिव भजन है, जिसमें भगवान शिव की असीम कृपा और उनकी भक्ति का वर्णन किया गया है। अनुराधा पौडवाल की सुरीली आवाज़ में गाए गए इस भजन को सुनकर आप भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति को और भी गहरा कर सकते हैं। इस भजन के माध्यम से शिव की महिमा का अनुभव करें और अपने जीवन में शांति और आनंद प्राप्त करें।

इस भजन के माध्यम से भगवान शिव की कृपा को अपने जीवन में आमंत्रित करें और उनकी दिव्य उपस्थिति का अनुभव करें।

गीत के बोल:
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो

भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो

भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

महा रात्रि शिव रात्रि की महिमा
जो नर नारी गावे
महा रात्रि शिव रात्रि की महिमा
जो नर नारी गावे
व्रत पूजा परिवार सहित कार
साखल परार्थ पावे
धुप दीप बेल पत्र से
बाबा को सांवरो
शंकर जटा जूट गंगाधर
हे गौरीश पुकारो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

भोले दया के सागर अपनी
पूरे कर दे सपने
भोले दया के सागर अपनी
पूरे कर दे सपने
तन मन सब अर्पित तुम कर दो
प्राण दिए है उसने
सुबह शाम बाबा दर आकर
मन मन्दिर सांवरो
श्रद्धा पूर्वक भक्ति भानव से
शंकर को पुकारो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो

भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।