🎵ॐ नमः शिवाय धुन🎵
🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: पंकज भट्ट
विवरण:
ॐ नमः शिवाय धुन सुनें, जिसे अनुराधा पौडवाल ने गाया है। यह भक्ति गीत भगवान शिव के विभिन्न रूपों - रामेश्वर, गंगाधर, जटाधर, सोमेश्वर, और विश्वेश्वर की महिमा का गान करता है। हर हर भोले के मंत्र के साथ इस भजन में भगवान शिव के नाम का जाप किया गया है, जो शांति और आंतरिक बल का अनुभव कराता है। इस धुन को सुनते हुए भगवान शिव के आशीर्वाद को महसूस करें और भक्ति में लीन हो जाएं।
गीत के बोल:
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
रामेश्वराय शिव रामेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
गंगाधराय शिव गंगाधराय
हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर बोले नमः शिवाय
जटाधराये शिव जटाधराये
हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर बोले नमः शिवाय
सोमेश्वराय शिव सोमेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाया
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर बोले नमः शिवाय
विश्वेश्वराय शिव विश्वेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाया
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर बोले नमः शिवाय
कोटेश्वराये शिव विश्वेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाया
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
Credit Details :
Song: Om Namah Shivay Dhun
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Pankaj Bhatt
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।