Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Milta Hai Sachcha Sukh By - Full Song - Shiv Mahima Movie Song

- Anuradha Paudwal


🎵मिलता है सच्चा सुख केवल🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: अरुण पौडवाल

विवरण:
मिलता है सच्चा सुख केवल भजन, प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल की आवाज में भगवान शिव के चरणों में ध्यान और भक्ति के महत्व को दर्शाता है। इस भजन में भगवान शिव के प्रति अडिग श्रद्धा और विश्वास को व्यक्त किया गया है। चाहे जीवन में संकट हो या कठिनाइयाँ, शिवजी के चरणों में ध्यान लगाने से सच्चा सुख प्राप्त होता है। यह भजन शिव भक्तों को उनकी भक्ति में स्थिर रहने और हर परिस्थिति में भगवान के चरणों में ध्यान करने की प्रेरणा देता है।

गीत के बोल:
मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भर बने ।
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

चाहे अग्नि में मुझे जलना हो,
चाहे काँटों पे मुझे चलना हो ।
चाहे छोड़ के देश निकलना हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

मिलता है सच सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,
चाहे चारो और अँधेरा हो ।
पर मन नहीं डगमग मेरा हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

जिव्हा पर तेरा नाम रहे,
तेरा ध्यान सुबह और श्याम रहे ।
तेरी याद तो आंठो याम रहे,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

मिलता है सच सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भर बने ।
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

मिलता है सच सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

Credit Details :

Song: Milta Hai Sachcha Sukh Kewal
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।