🎵हे शिव शंकर भोले बाबा🎵
🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: दिलीप सेन-समीर सेन
विवरण:
भजन हे शिव शंकर भोले बाबा में अनुराधा पौडवाल ने भगवान शिव की महिमा का गायन किया है और उनके दिव्य गुणों को गाया है। इस भजन में शिव जी की कृपा से जीवन में शांति, कल्याण और मुक्ति प्राप्त करने की प्रार्थना की गई है। शिव शंकर की भक्ति और उनका आशीर्वाद जीवन के सभी संकटों को हराता है। भक्तों को उनके चरणों में शरण लेने की प्रेरणा देते हुए, यह भजन मन को शांति और आनंद प्रदान करता है।
गीत के बोल:
हे शिव शंकर भोले बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं,
ऐसा वर दे इन चरणों में,
ऐसा वर दे इन चरणों में,
सगरे जनम बिताऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।
सोऽहं कहके मैं जन्मी थी,
तूने शिवम बताया,
धन्य भया ये जीवन मेरा,
सारा भरम मिटाया,
किरपा कर तू कर दे मुझपे,
किरपा कर तू कर दे मुझपे,
भव सागर तर जाऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।
द्वंद्व द्वेष सब मिट गए मेरे,
द्वार पे आके तेरे,
जन्म जन्म की धुंध छटी है,
पाप कटे है मेरे,
कुछ ऐसा कर दे हे भोले,
कुछ ऐसा कर दे हे भोले,
परम शांति मैं पाऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।
सदा मांगती रही मैं तुझसे,
ऋणी रही मैं तेरी,
दयानिधि कल्याण करो अब,
सुन लो विनती मेरी,
मेरे सर पे ऋण है तेरा,
मेरे सर पे ऋण है तेरा,
कैसे उसे चुकाऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।
हे शिव शंकर भोले बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं,
ऐसा वर दे इन चरणों में,
ऐसा वर दे इन चरणों में,
सगरे जनम बिताऊं,
हे शिव शंकर भोलें बाबा,
मैं तेरे गुण गाऊं।।
Credit Details :
Song: Hey Shiv Shankar Bhole Baba
Singer: Anuradha Paudwal
Composer: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyrics: Devi Kohli
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।