Current Date: 26 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

हे शम्भू बाबा Hey Shambhu Baba Mere Bhole Naath - Shiv Bhajan - Shiv Mahima

- Anuradha Paudwal


🎵हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: दिलीप सेन-समीर सेन

विवरण:
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ भजन में अनुराधा पौडवाल ने भगवान शिव की शक्ति, भक्ति और आशीर्वाद को समर्पित किया है। इस भजन में भगवान शिव को साकार रूप में पूजा गया है, और उनके दिव्य चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं। भजन शिवजी की शक्ति और उनके द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान और बल की महिमा को व्यक्त करता है। इस भजन को सुनकर आत्मा को शांति और शक्ति मिलती है।

गीत के बोल:
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनो लोक में तू ही तू ।
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री,
जीवन भी अर्पण कर दूँ ।।

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ ।
तीनो लोक में तू ही तू ।।

जग का स्वामी है तू,
अंतरयामी है तू ।
मेरे जीवन की अनमिट,
कहानी है तू ।।

तेरी शक्ति अपार तेरा पावन है द्वार,
तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार ।
धुल तेरे चरणों की ले कर,
जीवन को साकार किया ।।

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ ।
तीनो लोक में तू ही तू ।।

मन में है कामना और कुछ जानू ना,
ज़िन्दगी भर करू तेरी आराधना ।
सुख की पहचान दे तू मुझे ज्ञान दे,
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे ।।

तुने दिया बल निर्बल को ।
अज्ञानी को ज्ञान दिया ।।

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ ।
तीनो लोक में तू ही तू ।।

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनो लोक में तू ही तू ।
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री,
जीवन भी अर्पण कर दूँ ।।

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ ।
तीनो लोक में तू ही तू ।।
भोले को मनाया ।
सुबह शाम आठों याम,
शिवजी को ही ध्याया ।।

गौरा मैया की ये लीला,
तो सुहानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

शिव का योगी रूप,
मैया गौरा जी को भाया ।
हिमाचल की एक ना मानी,
छोड़ी सारी माया ।।

मन को मोहने वाली,
मीठी वाणी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेनाथ की सेवा में तो,
सारा सुख है पाया ।
शिव शक्ति रूप बनकर,
जग को है बचाया ।।

गौरी शंकर की ये प्रीत,
पुरानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

नीलकंठ के स्वामी तुम्हरी,
बात नहीं टालते ।
इस जग की वो डोर अपने,
हाथों में सँभालते ।।

बड़ी सच्ची तेरी अमर,
कहानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे गौरा रानी लागे
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

Credit Details :

Song: Hey Shambhu Baba Mere Bhole Naath
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyrics: Shyam Raj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।