🎵चलो भोले बाबा के द्वारे🎵
🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 संगीत: सुरिंदर कोहली
विवरण:
चलो भोले बाबा के द्वारे भजन में अनुराधा पौडवाल ने भोलेनाथ की महिमा का वर्णन करते हुए शिव भक्ति के अद्भुत प्रभाव को उजागर किया है। भजन में दो कथाएं प्रस्तुत की गई हैं—एक शिकारी की, जिसने अनजाने में शिव की आराधना की, और एक कन्या की, जिसने शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाकर मोक्ष प्राप्त किया। यह भजन भक्तों को भगवान शिव के द्वार पर जाने और उनके आशीर्वाद से जीवन के सभी दुःखों का नाश करने का आह्वान करता है। शिव की करुणा और उनके सहारे से जीवन में शांति और समृद्धि प्राप्त हो सकती है।
गीत के बोल:
चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥
चढ़ा एक शिकारी देखो,
बिल्व वृक्ष पर,
करने को वो शिकार,
शिव चौदस की पावन,
वह रात थी,
अनजाने में हुआ,
प्रहर पूजा संस्कार,
हुए बाबा प्रकट,
बोले मांगो वरदान,
दर्शन कर शिकारी को,
हो आया वैराग्य ज्ञान,
करबद्ध कर वो बोला,
हरी ॐ हरी ॐ,
हरी ॐ हरी ॐ,
करबद्ध कर वो बोला,
दो मुझे भक्ति वरदान,
बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥
पाप आचार के कारण कष्ट सहे,
कन्या स्वामिनी ने,
भिक्षा मांगती वो पहुंची,
गोकर्ण में,
मिला बिल्व पत्र उसे,
भिक्षा के रूप में,
बिल्व पत्र अनजाने में,
फेंका शिवलिंग पे,
पुण्य शिवरात्रि व्रत का,
ऐसे पाया उसने,
महिमा से शिव की,
हरी ॐ हरी ॐ,
हरी ॐ हरी ॐ,
महिमा से शिव की,
मोक्ष पाया उसने,
बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥
चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥
Credit Details :
Song: Chalo Bhole Baba Ke Dware
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Surinder Kohli
Lyricist: Nandlal Pathak
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।