Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shivratri Ka Pawan Shiv Bhajan - Full Video Song - Shivjogi Matwala

- Anuradha Paudwal & Pawan Sharma


🎵शिवरात्रि का पावन त्यौहार🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल और पवन शर्मा
🎼 संगीत: दास पवन शर्मा

विवरण:
शिवरात्रि का पावन त्योहार भजन अनुराधा पौडवाल और पवन शर्मा द्वारा गाया गया है। यह भजन शिवरात्रि के पर्व की महिमा और भगवान शिव की भक्ति को प्रस्तुत करता है। भजन में शिव के पिंडी की पूजा, शिव मंदिरों में भक्ति और हर किसी द्वारा भगवान शिव के नाम का जाप करने का वर्णन है। इस भजन के माध्यम से शिवरात्रि के दिन शिव की उपासना की विशेषता और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की भावना व्यक्त की गई है।

गीत के बोल:
शिवरात्रि का पावन,
त्यौहार जब आता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिव भक्त हर एक मंदिर,
फूलों से सजाते है,
गा गा के भजन शिव के,
ये रात बिताते है,
उस जगत पिता शिव से,
सबका ही नाता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिव पिंडी की पूजा,
सब प्रेम से करते है,
श्री चरणों पे शिव के,
सब माथा धरते है,
कोई लाए गंगाजल,
कोई पुष्प चढ़ाता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिवरात की महिमा तो,
वेदों ने भी गाई है,
इस दिन बारात शिव की,
गौरा घर आई है,
ये दास ‘पवन’ सच्ची,
बात बताता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिवरात्रि का पावन,
त्यौहार जब आता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

Credit Details :

Song: Shivratri Ka Pawan Tyohar
Singer: Anuradha Paudwal & Pawan Sharma
Music: Das Pawan Sharma
Lyrics: Ravi Chopra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।