Current Date: 02 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

इन आँखों में सूरत - In Ankhon Mein Surat Hai Teri - Shiv Bhajan

- Anuradha Paudwal & Babla Mehta


🎵इन आँखों में सूरत है तेरी🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल और बबला मेहता
🎼 संगीत: दिलीप सेन-समीर सेन

विवरण:
इन आँखों में सूरत है तेरी भजन भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और समर्पण को व्यक्त करता है। अनुराधा पौडवाल और बाबला मेहता द्वारा गाया गया यह भजन शिव महिमा का वर्णन करता है। इसमें भगवान शिव की महिमा, उनकी दया और भक्ति को दर्शाया गया है। भजन में डमरू की धुन और शिव जी के नाम से भक्तों के दिलों में भक्ति की भावना जागृत होती है। यह भजन हर श्रद्धालु को भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है।

गीत के बोल:
भोले शिव भोले
सुनले तू दिल की पुकार
ओ शंकर गौरी केदार
सत्यम शिवम सुन्दरम

इन आँखों में सूरत है तेरी
हरिओम हरिओम हरिओम
मन मंदिर में मूरत है तेरी
हरिओम हरिओम हरिओम

होतो पे नाम है तेरा
सांसो में तू है बस
सूर्य अविनाशी सूर्य कैलाश
सुन गौरी के भोले पिया

इन आँखों में सूरत है तेरी
मन मंदिर में मूरत है तेरी

सुन डमरू की धुन
झूम उठे हर मन
एक बार ये डमरू बजा दे
गंगा धर ईश्वर भोले शंकर
हर मन में भक्ति जगदे

त्रिनेत्र धारी तू है
तू नील कंठ कहले

कहने सर्प की मल
और अंग भभूति लगाये

पीके भांग प्याले
वर दे डाले
ओ गौरी के भोले पिया

इन आँखों में सूरत है तेरी
मन मंदिर में मूरत है तेरी

सुन डमरू की धुन
झूम उठे हर मन
एक बार ये डमरू बजा दे
गंगा धर ईश्वर भोले शंकर
हर मन में भक्ति जगदे

तू है सबका दाता
तू है सबका पालन हरा

तेरी दया का भगवान
ना थाह है ना कोई किनारा

कहीं धूप कहीं छाया
सब तेरी है माया
ओ गौरी के भोले पिया

इन आँखों में सूरत है तेरी
हरिओम हरि होम हरि ओम
मन मंदिर में मूरत है तेरी

Credit Details :

Song: In Ankhon Mein Surat Hai Teri
Singer: Anuradha Paudwal & Babla Mehta
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyricist: Mahendra Dehlvi

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।