Current Date: 19 Dec, 2024

सारे गांव से दूध मंगा कर

- Anuradha Paudwal


सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो

भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो

भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

महा रात्रि शिव रात्रि की महिमा
जो नर नारी गावे
महा रात्रि शिव रात्रि की महिमा
जो नर नारी गावे
व्रत पूजा परिवार सहित कार
साखल परार्थ पावे
धुप दीप बेल पत्र से
बाबा को सांवरो
शंकर जटा जूट गंगाधर
हे गौरीश पुकारो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

भोले दया के सागर अपनी
पूरे कर दे सपने
भोले दया के सागर अपनी
पूरे कर दे सपने
तन मन सब अर्पित तुम कर दो
प्राण दिए है उसने
सुबह शाम बाबा दर आकर
मन मन्दिर सांवरो
श्रद्धा पूर्वक भक्ति भानव से
शंकर को पुकारो

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो
सारे गाओं से दूध माँगा कर
पिंडी को नहला दो

भोले को नहला दो
मेरे शंकर को नहला दो
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया

आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया
आया बाबा का त्यौहार आया
शिव रात्रि का त्यौहार आया.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।