Current Date: 18 Dec, 2024

मिलता है सच्चा सुख केवल

- Anuradha Paudwal


मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भर बने ।
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

चाहे अग्नि में मुझे जलना हो,
चाहे काँटों पे मुझे चलना हो ।
चाहे छोड़ के देश निकलना हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

मिलता है सच सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,
चाहे चारो और अँधेरा हो ।
पर मन नहीं डगमग मेरा हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

जिव्हा पर तेरा नाम रहे,
तेरा ध्यान सुबह और श्याम रहे ।
तेरी याद तो आंठो याम रहे,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

मिलता है सच सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भर बने ।
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

मिलता है सच सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में ।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।

Credit Details :

Song: Milta Hai Sachcha Sukh Kewal
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।