Current Date: 19 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mujhe Moh Aur Maya Se

- Anup Jalota


🎵मुझे मोह और माया से🎵

🙏 गायक: अनुप जलोटा
🎼 संगीत: शंक-नील

विवरण:
भजन मुझे मोह और माया से में अनुप जलोटा की स्वर में भगवान शिव से मुक्ति की प्रार्थना की गई है। इस भजन में भक्त शिवजी से मोह और माया से उबरने, उनकी शरण में जाने और जीवन को नया दिशा देने की विनती करते हैं। शिवजी के प्रति भक्तों की श्रद्धा और उनके आशीर्वाद की गहरी भावना इस भजन में व्यक्त की गई है। इस भजन को सुनकर आप भी भगवान शिव की कृपा से शांति और मोक्ष की प्राप्ति की कामना कर सकते हैं।

गीत के बोल:
मुझे मोह और माया से,
शिव जी उबार लो,
शरणागति देकर प्रभु जी,
तुम मुझको तार दो।।
जय उमानाथ जय विश्वेश्वर,
जय नागेश्वर जय जय।

ठुकराती है सारी दुनिया,
नाथ मैं भक्त तुम्हारा हूँ,
दीन जानकर दया करो प्रभु,
मैं जीवन से हारा हूँ,
मेरी श्रद्धा के सुमन भाव को,
शिव स्वीकार लो,
शरणागति देकर प्रभु जी,
तुम मुझको तार दो।।
जय उमानाथ जय विश्वेश्वर,
जय नागेश्वर जय जय।

नही सुनोगे विनती हमारी,
कौन सुनेगा फिर शंभू,
दयावान नहीं दया करोगे,
तो कौन करेगा शिव शम्भू,
मैं तर जाऊँ मेरे भोले,
जीवन सवार दो,
शरणागति देकर प्रभु जी,
तुम मुझको तार दो।।
जय उमानाथ जय विश्वेश्वर,
जय नागेश्वर जय जय।

शिव तुम ही शक्ति के स्वामी,
तन में मेरे शक्ति दो,
मैं चरणों में शीश झुकाऊं,
मन में मेरे भक्ति दो,
जीने के आधार खो गए,
शिव आधार दो,
शरणागति देकर प्रभु जी,
तुम मुझको तार दो।।
जय उमानाथ जय विश्वेश्वर,
जय नागेश्वर जय जय।

मुझे मोह और माया से,
शिव जी उबार लो,
शरणागति देकर प्रभु जी,
तुम मुझको तार दो।।
जय उमानाथ जय विश्वेश्वर,
जय नागेश्वर जय जय।

Credit Details :

Song: Mujhe Moh Aur Maya Se
Singer: Anup Jalota
Music: Shank-Neel
Lyrics: Pt. Kiran Mishra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।