Current Date: 01 Feb, 2025

शिव पार्वती की प्रेम कहानी

- Akash Sharma


छोड़ महलों का आराम, 
एक अघोरी संग प्यार किया,
सांसे रुक जाए गम नहीं, 
हर वक़्त शिव का इंतज़ार किया,
शिव में पार्वती का हिस्सा आधा है, 
गौरा जिए अकेले ना ये शिव का वादा हैं
ऐसे प्यार की बताओ कहानी कहा,
शिव जैसा राजा कहा, 
गौरा जैसी रानी कहा......

इनका साथ ही दुनिया को, 
प्यार करना सिखाता है,
जीना भी सिखाता है, 
साथी पे मरना सिखाता है,
थाम के भोले का हाथ, 
पर्वतों पर रहती है,
हवा जहा की इश्क़ पुकारे,
शंकर गौरा कहती है,
शिव के ख़ातिर वो कैलाश तक आ गयी, 
क्या मोहब्बत होती है ये गौरा बता गयी,
ऐसे प्यार की बताओ कहानी कहा,
शिव जैसा राजा कहा, 
गौरा जैसी रानी कहा…….

Credit Details :

Song: Shiv Parvati Ki Prem Kahani
Singer: Akash Sharma
Lyrics: Akash Rajput
Music: Akash Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।