Current Date: 03 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

Divine Love - Shiv Parvati Ki Prem Kahani - Shiv Ki Khatir Woh Kailash Tak Aa Gayi

- Akash Sharma


🎵शिव पार्वती की प्रेम कहानी🎵

🙏 गायक: आकाश शर्मा
🎼 संगीत: आकाश राजपूत

विवरण:
आकाश शर्मा द्वारा गाया गया भजन 'शिव पार्वती की प्रेम कहानी' भगवान शिव और देवी पार्वती के सच्चे और शाश्वत प्रेम को समर्पित है। इस गीत में शिव और पार्वती की अद्वितीय प्रेम की गहरी भावनाएँ प्रकट की गई हैं। पार्वती का अपने पति शिव के लिए अडिग प्रेम और उनका साथ दुनिया को प्रेम की सच्चाई और जीवन जीने की प्रेरणा देता है। यह भजन उनके प्रेम के अनमोल उदाहरण को दर्शाता है, जो हर किसी के दिल को छूता है।

गीत के बोल:
छोड़ महलों का आराम, 
एक अघोरी संग प्यार किया,
सांसे रुक जाए गम नहीं, 
हर वक़्त शिव का इंतज़ार किया,
शिव में पार्वती का हिस्सा आधा है, 
गौरा जिए अकेले ना ये शिव का वादा हैं
ऐसे प्यार की बताओ कहानी कहा,
शिव जैसा राजा कहा, 
गौरा जैसी रानी कहा......

इनका साथ ही दुनिया को, 
प्यार करना सिखाता है,
जीना भी सिखाता है, 
साथी पे मरना सिखाता है,
थाम के भोले का हाथ, 
पर्वतों पर रहती है,
हवा जहा की इश्क़ पुकारे,
शंकर गौरा कहती है,
शिव के ख़ातिर वो कैलाश तक आ गयी, 
क्या मोहब्बत होती है ये गौरा बता गयी,
ऐसे प्यार की बताओ कहानी कहा,
शिव जैसा राजा कहा, 
गौरा जैसी रानी कहा…….

Credit Details :

Song: Shiv Parvati Ki Prem Kahani
Singer: Akash Sharma
Lyrics: Akash Rajput
Music: Akash Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।