Current Date: 05 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bam Lehri - Official Song - Shiv Bhajan - Bhole Bam Lehri

- Abhilipsa Panda


🎵बम लहरी🎵

🙏 गायक: अभिलिप्सा पांडा
🎼 संगीत: अभय सागर

विवरण:
अभिलिप्सा पांडा द्वारा गाया गया भजन बम लहरी भगवान शिव की अविनाशी शक्ति और उनकी भक्ति में डूबी दुनिया का प्रतीक है। इस भजन में शिव शंभू की महिमा और उनके नाम के जप से होती मस्ती का गहराई से वर्णन किया गया है। काशी से लेकर कैलाश तक, यह भजन भक्ति में डूबी दुनिया का चित्रण करता है। शिव शंकर की उपासना में झूमते भक्तों की आवाज़ 'बम लहरी' के साथ हर जगह गूंजती है।

गीत के बोल:
मस्ती में झूम रहा है काशी झूम रहे कैलाश वासी,
शिव शंभू अविनाशी तीनो लोक के है प्रहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी……

लक्ष्मी संग डमरू की धुन पर झूम रहे देखो दामोदर,
झूम रही है नदिया सारी झूम रहे है सारे समंदर,
भोले नाथ की भक्ति में देखो झूम रही दुनिया सगरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी………..

सारी दुनिया से बेगानी हुई भोले तेरे नाम की दीवानी हुई,
ना कोई है चिंता ना ही कोई फिकर,
भक्ति में डूबी मस्तानी हुई,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी……..

झूम रही है धरती अम्बर झूम रहे हुई तारे,
वन उपवन भी झूम रहे है झूम रहे सितारे,
वाम देव की देख छवि इक पल को दुनिया ठहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी………

तेरे नाम की है ऐसी लागी लगन डूबी रहू तुझमे ही होके मगन,
तू ही मेरा रहवर तू ही मेरा मालिक तेरे बिना और कही लागे ना ये मन,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी……

काल के कपाल पे मैं लिखती मिटाती हूँ,
भक्त भोलेनाथ की ना भय किसी से खाती हूँ,
रहेगा जो सर पे हाथ मेरे भोलेनाथ का,
ना है कोई परवाह ना ही डर किसी भी बात का,
महाकाल के आगे काल की नजर कभी भी ना ठहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी………..

मस्ती में झूम रहा है काशी झूम रहे कैलाश वासी,
शिव शंभू अविनाशी तीनो लोक के है प्रहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी,
बम लहरी बम लहरी हो भोले बम लहरी………

Credit Details :

Song: Bam Lehri
Singer: Abhilipsa Panda
Lyrics: Abhay Kumar Rai
Composer: Abhay Sagar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।