बस्ते कहा भोले
किस को खबर है
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे
बस्ते कहा भोले
किस को खबर है
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे
धूल चरणों की तेरी
माथे से लगाउ मैं
त्याग भी दू प्राण को अपने
कैसे तुझको मनाऊ मैं
धूल चरणों की तेरी
माथे से लगाउ मैं
त्याग भी दू प्राण को अपने
कैसे तुझको मनाऊ मैं
क्या क्या रे बीती मुझपे भोले
कैसे मैं तुझको सुनाऊ रे
रंग ले तू मुझको भोले
अपने ही रंग मैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे
बस्ते कहा भोले
किस को खबर हैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे
माया के मजधार में भोले
तू ही है मेरा किनारा
जाने किस किस रूप में तू
बनता मेरा सहारा
माया के मजधार में भोले
तू ही है मेरा किनारा
जाने किस किस रूप में तू
बनता मेरा सहारा
गुरु मेरा गुरुर तू ही है
तुझपे सदके जाऊ रे
सब मेरे पास भोले
हाथ तेरा जो सर पे
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे
बस्ते कहा भोले
किस को खबर हैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे
बस्ते कहा भोले
किस को खबर हैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे
बस्ते कहा भोले
किस को खबर हैं
मुझको तू ले चल साधु
भोले के दर पे
Credit Details :
Song: Bhole Ke Dar
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: GW Music Studio Rudrapur
Lyrics: Lucky Hundal
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।