Current Date: 20 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shipra Ke Tat Pe - शिप्रा के तट पे भोले नाचे छमाछम - Bhole Bhajn

- Manish Tiwary


🎵शिप्रा के तट पर🎵

🙏 गायक: मनीष तिवारी
🎼 संगीत: इसराक शेख

विवरण:
क्षिप्रा के तट पे मनीष तिवारी द्वारा गाया गया एक श्रद्धापूर्ण भजन है, जो महाकाल की महिमा और उज्जैन नगरी में उनके नृत्य का वर्णन करता है। इस भजन में भगवान शिव के तांडव, डमरू की ध्वनि, और उनके रूप का बखान किया गया है। भजन में यह भी दर्शाया गया है कि कैसे शिप्रा के तट पर शिव के नृत्य के साथ उज्जैन नगरी गूंज उठती है। जय महाकाल भोलेनाथ की महिमा का यह भजन भावनाओं से भरा हुआ है।

गीत के बोल:
क्षिप्रा के तट भोले,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले।।

क्षिप्रा के तट भोले,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले,
डमरू बजाते घुंगरू बजाते,
तांडव दिखाते महाकाल भोले,
क्षिप्रा के तट भोले,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले।।

शंकर भी नाचे माँ हरसिद्धि नाचे,
चिन्तामण बाबा गजानन भी नाचे,
नाच रही मैया क्षिप्रा भवानी,
नाच रही मैया क्षिप्रा भवानी,
कल कल है बहती जलधार भोले,
क्षिप्रा के तट भोलें,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले।।

सारे ही तन भोले भस्मी लगाए,
मुंडो की माला गले में सुहाए,
नाग भी लिपटे है बाबा के काले,
नाग भी लिपटे है बाबा के काले,
अनुपम है रूप तुम्हारा भोले,
शिप्रा के तट भोलें,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले।।

फैल गई बाबा शिव की जटाए,
लगती है जैसे हो काली घटाए,
गंगा भी माथे पे झूम रही है,
गंगा भी माथे पे झूम रही है,
खुशिया है मन में अपार भोले,
क्षिप्रा के तट भोलें,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले।।

चलो रे क्षिप्रा के तट पे हम जाए,
भोले के चरणों की धूलि उठाए,
माथे लगा लो ये पावन है माटी,
माथे लगा लो ये पावन है माटी,
कर देंगे बाबा निहाल भोले,
शिप्रा के तट भोले,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले।।

क्षिप्रा के तट भोले,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले,
डमरू बजाते घुंगरू बजाते,
तांडव दिखाते महाकाल भोले,
शिप्रा के तट भोले,
नाचे छमाछम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम,
जय जय तुम्हारी महाकाल भोले।।

Credit Details :

Song: Shipra Ke Tat Pe
Singer: Manish Tiwary
Lyrics: Madan Verma, Mahesh Sukla
Music: Israq Shekh

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।