Current Date: 25 Dec, 2024

शिव समाधि में बैठे

- Pawandeep Rajan


शंकराय शिव सदाय दया करो
महादेव शिवाय:

शिव पे भस्म चड्ढा है,
द्वार नंदी खड़ा है,
खाल ओधे भाल चंद्र,
तो योग मग बड़ा है।

शिव समाधि में बैठे,
शिव समाधि में बैठे,
शंकराय शिव सदाय दया करो,
महादेव शिवाय:

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।