Current Date: 18 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

दादी-नानी से जरूर सुना होगा आपने ये मज़ेदार किस्सा || Sawan New 2021 ShivJi Bhajan

- Vishal Rajgaria


🎵 एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने 🎵

🙏 गायक: विशाल राजगरिया
🎼 गीतकार: सुनील गुप्ता (सोनू)
 

विवरण:
Ek Din Maiya Parvati Bhole Se Lagi Kehne | गायक: विशाल राजगरिया | गीतकार: सुनील गुप्ता (सोनू) | इस शिव भजन में माता पार्वती और भगवान शिव के दिव्य प्रेम और समर्पण का सुंदर वर्णन है। इस भक्ति गीत को सुनकर आपको आध्यात्मिक आनंद और शांति का अनुभव होगा। विशाल राजगरिया की मधुर आवाज़ में इस भजन का आनंद लें और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।

गीत के बोल:
एक दिन मैया पार्वती,
भोले से लगी कहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥

मैने लक्ष्मी को देखा,
मैने इंद्राणी देखि,
तीनो लोको में जाकर,
रानी महारानी देखि,
एक से बढ़कर एक सभी ने,
आभूषण पहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥

बात सुनकर गौरा की,
भोले ने ये समझाया,
एक औघड़ दानी के,
पास ना होती माया,
जो जैसे रहते है उनको,
वैसे दो रहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥

चुटकी भर भस्मी दी और,
बोले कुबेर के जाना,
वहां से इसके जितना,
तोल के सोना लाना,
चुटकी भर में क्या हो,
गौरा सोच रही मन में,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥

एक पलड़े पर सोना,
एक पर भसमी डाली,
सोना रख डाला सारा,
पड़ला भसमी का भारी,
हुआ खजाना खाली,
कुछ ना पास बचा धरने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥

देख भसमी की माया,
खुली गौरा की आँखे,
माथे पे भस्म लगाई,
बोली भोले से जा के,
क्यों जाऊं औरो के खजाना,
भरा मेरे घर में,
तुमसे ही है श्रृंगार मेरा,
तुम ही हो मेरे गहने ॥

भस्म की महिमा भारी,
रमे भोले के अंग में,
लगालो इसका टीका,
रहेंगे भोले संग में,
‘सोनू’ भोले स्वयं बसे है,
इसके कण कण में,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥

एक दिन मैया पार्वती,
भोले से लगी कहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ॥

Credit Details :

Shiv Bhajan: Ek Din Maiya Parvati Bhole Se Lagi Kahne
Singer: Vishal Rajgaria
Lyricist: Sunil Gupta (Sonu)
Music Label: Sur Saurabh Industries

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।