Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोलेबाबा तेरी नौकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी | Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale

- Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale


🎵भोले बाबा तेरी नौकरी🎵

🙏 गायक : पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
भोले बाबा तेरी नौकरी भजन में भगवान शिव के प्रति भक्ति और समर्पण का सुंदर वर्णन किया गया है। पंडित प्रदीप जी मिश्रा की मधुर और भावपूर्ण आवाज़ इस भजन को और भी विशेष बनाती है। इस भक्ति गीत को सुनकर आप भगवान शिव की कृपा और उनकी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं।

इस भजन के माध्यम से भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रकट करें और अपने जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव करें।

गीत के बोल:
भोले बाबा तेरी नौकरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी

तेरे दरवाजे की चाकरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी

हो हो भोले बाबा तेरी नौकरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी

जब से तेरा गुलाम हो गया
तब से मेरा भी नाम हो गया

वरना औकात क्या थी मेरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी

भोले बाबा तेरी नौकरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी

Credit Details :

Song: Bhole Baba Teri Naukri
Singer: Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।