Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

शिव शंकर बेड़ा पार करो || Shiv Shankar Beda Paar || HARIHARAN

- Hariharan


🎵शिव शंकर बेड़ा पार करो🎵

🙏 गायक : पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले
🎼 गीत: महेंद्र देहलवी

विवरण:
शिव शंकर बेड़ा पार करो भजन में भगवान शिव की महिमा और उनके प्रति भक्ति का सुंदर वर्णन किया गया है। हरिहरन की मधुर और भावपूर्ण आवाज़ इस भजन को और भी विशेष बनाती है। इस भक्ति गीत को सुनकर आप भगवान शिव की कृपा और उनकी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं।

इस भजन के माध्यम से भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रकट करें और अपने जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव करें।

सुनें और अनुभव करें इस दिव्य भजन का प्रभाव और भगवान शिव की भक्ति से अपने जीवन को भरपूर बनाएं।

गीत के बोल:
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो जय बोलो
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो

हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

सब कष्ट कलेश मिटे मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर
हम सब पापी संसारी हैं
पर दाता तेरे पुजारी हैं

जय काशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी
हे महादेव हे उमापति
है गंगाधर हे नटराजन
है गंगाधर हे नटराजन
है गंगाधर हे नटराजन

हम पर भी दया दर्ष्टि करदो
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन

हमको अपने दर्शन देकर
मन के सपने साकार करो
है नील गगन में तु हि तू
वन में उपवन में तु हि तू
कण कण में तेरा डेरा है
तेरा हर और बसेरा है

हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव

हे वैरागि हे संन्यासी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी

हम भक्त जनों के जीवन पर
उपकार करो हे उपकारि
उपकार करो हे उपकारि
उपकार करो हे उपकारि

मन पुष्प चढ़ाने आये हैं
ये भेट प्रभु स्वीकार करो
है जग मे पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा

जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
य काशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी

सारे संसार में हे भगवन
तुझसा वरदानी कोई नहीं
तुमसा वरदानी कोई नहीं
तुमसा वरदानी कोई नहीं

मुझसा कोई दीन नहीं जग में
और तुमसा दानी कोई नहीं
और तुमसा दानी कोई नहीं
और तुमसा दानी कोई नहीं

तुम सबकी बिगड़ी बनाते हो
मुझ पर भी दया एक बार करो
मैं बन के भिखारी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ

खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

सब कष्ट कलेश मिट मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर

हम सब पापी संसारी है
पर दाता तेरे पुजारी है
है नील गगन में तु हि तू
वैन में उपवन में तु हि तू

कण कण में तेरा डेरा हैं
तेरा हर और बसेरा हैं
है जग में पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा

जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ

खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ

खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ

खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता

Credit Details :

Album: Shiv Mahima
Song: Shiv Shankar Beda Paar Karo
Singer: Hariharan
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: Mahendra Dehlavi

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।