Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

सोमवार शिवजी का भजन I महादेव शंकर हैं I Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale

- Hariharan


🎵महादेव शंकर हैं जग से निराले🎵

🙏 गायक : हरिहरन
🎼 गीत: गौहर कानपुरी

विवरण:
महादेव शंकर हैं जग से निराले भजन में भगवान शिव की अनोखी महिमा और उनके प्रति भक्ति का सुंदर वर्णन किया गया है। हरिहरन की मधुर और भावपूर्ण आवाज़ इस भजन को और भी विशेष बनाती है। इस भक्ति गीत को सुनकर आप भगवान शिव की कृपा और उनकी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं।

इस भजन के माध्यम से भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रकट करें और अपने जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव करें।

गीत के बोल:
महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।
मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी,
यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय ॥

बनालो उन्हें अपने जीवन की आशा,
सदा दूर तुमसे रहेगी निराशा ।
बिना मांगे वरदान तुमको मिलेगा,
समझते हैं वो तो हरेक मन की भाषा ॥
वो उनके हैं जो उनको अपना बनाले..॥

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ॥

जिधर देखो शिव की है महिमा निराली,
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली ।
जो इस द्वार पे अपना विशवास कर ले,
तो पल भर में भर जायेगी झोली खाली ॥
उनही के अँधेरे, उनही के उजाले..॥

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।
मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी,
यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय ॥

Credit Details :

Song:  Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale
Album: Subah Subah Le Shiv Ka Naam
Singer: Hariharan
Music Director:  Milind Sagar, Durga Prasad
Lyricist: Gauhar Kanpuri

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।