Current Date: 18 Dec, 2024

चलो भोले बाबा के द्वारे

- Hariharan


चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा,
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा,
चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ।

चढ़ा एक शिकारी देखो,
बिल्व वृक्ष पर,
करने को वो शिकार,
शिव चौदस की पावन,
वह रात थी,
अनजाने में हुआ,
पहर पूजा संस्कार,
हुए बाबा प्रकट,
बोले मांगो वरदान,
बोले मांगो वरदान,
दर्शन कर शिकारी को,
हो आया वैराग्य ज्ञान,
हो आया वैराग्य ज्ञान ।

करबद्ध कर वो बोला,
हरी ओम, हरी ओम,
हरी ओम, हरी ओम,
हरी ओम, हरी ओम,
करबद्ध कर वो बोला,
दो मुझे भक्ति वरदान,
दो मुझे भक्ति वरदान,
बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ।

पापचार के कारण कष्ट सहे,
कन्या स्वामिनी ने,
भिक्षा मांगती वो पहुंची
गोपर्ण में,
मिला बिल्व पत्र उसे,
भिक्षा के रूप में,
बिल्व पत्र अनजाने में,
फेका शिवलिंग पे,
फेका शिवलिंग पे,
पुण्य शिवरात्रि व्रत का,
ऐसे पाया उसने,
ऐसे पाया उसने ।

महिमा से शिव की,
हरी ओम, हरी ओम,
हरी ओम, हरी ओम,
हरी ओम, हरी ओम,
महिमा से शिव की,
मोक्ष पाया उसने,
मोक्ष पाया उसने,
बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ।

चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा,
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा,
चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ।

Credit Details :

Song: Chalo Bhole Baba Ke Dware
Album: Shiv Aradhana Vol.2
Singer: Hariharan
Music: Durga Prasad
Lyrics: Aashish Chandra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।