Current Date: 18 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Mahakal Ki Basti Mein ! तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में

- Shahnaaz Akhtar


🎵 तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में 🎵

🙏 गायक: शहनाज अख्तर
🎼 गीतकार: शहनाज अख्तर

विवरण:
इस अद्भुत भजन तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में भगवान महाकाल की महिमा और उनकी दिव्य बस्ती का सुंदर वर्णन किया गया है। शहनाज अख्तर की मधुर और भावपूर्ण आवाज़ इस भजन को और भी विशेष बनाती है। इस भक्ति गीत को सुनकर आप भगवान महाकाल की कृपा और उनकी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं।

इस भजन के माध्यम से भगवान महाकाल के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रकट करें और अपने जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव करें।

सुनें और अनुभव करें इस दिव्य भजन का प्रभाव और अपने जीवन को भगवान महाकाल की भक्ति से भरपूर बनाएं।

गीत के बोल:
उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,
आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे,
हर और से आते हैं दर्शन को सब भगत,
मेरे बाबा महाकाल के दीवाने मिलेंगे,
तकदीर मुझे ले चल ……

क्या जानें कोई क्या है, महाकाल का दरबारा,
सबसे बड़ा है जग में महाकाल का दरबार,
बैठा है धूणी डाले महाकाल मेरा बाबा,
बम बम अलख जगाएं महाकाल मेरा बाबा,
लम्बी लागी कतारे  भस्म आरती की देखो,
दूल्हा बना हुआ है महाकाल मेरा बाबा,
तक़दीर मुझे ले चल….

भस्मी लगाए बैठा महाकाल मेरा बाबा,
और भुजंग गले में डाले, महाकाल मेरा बाबा,
कालों का काल हैं जी महा काल मेरा बाबा,
सबसे निहाल है जी महाकाल मेरा बाबा,
तारे कर्म से सबको महाकाल मेरा बाबा,
काटे जो काल सबके, महाकाल मेरा बाबा,
तक़दीर मुझे ले चल …..

मेरी भी कामना है, महाकाल के दर जाऊँ,
जीवन वहीँ गुजारूं कभी लौट के ना आऊँ,
कर सेवा महाकाल की जीवन सफल बनाऊं,
चौखट पे महाकाल की सर अपना मैं झुकाऊँ,
बस रात दिन भजन मैं महाकाल के ही गाऊँ,
तक़दीर मुझे ले चल……..

Credit Details :

Song :- Takdir Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Main 
Singer :- Shahnaaz Akhtar  
Music Rearrange :- Prateek Shrivastava 
Lyrics :- Shahnaz Akhtar 
Cinemetography :- Zafar Shah

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।