Current Date: 22 Jan, 2025

शिव का नाम

- Avinash karn


ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय 
सुबह सुबह ले शिव का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
सुबह सुबह ले शिव का नाम काट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले शिव का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय 

जब जब भक्त बुलाये तुमको रहते उनके संग भगवान 
फिसले जब कोई मार्ग से अपने हाथ बढ़ा उसे लेते थाम 
सुबह सुबह ले शिव का नाम काट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले शिव का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

मंदिर के ऊपर लहराती तेरी सत्ता की ये ध्वजा 
जग में जो भी पाप करे तू करता उसका काम तमाम 
सुबह सुबह ले शिव का नाम काट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले शिव का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

तू अविनाशी तू कैलाशी तू जीवन का सार शिवा 
जीवन के अंतिम क्षण में आ देते मोक्ष मेरे महाकाल 
सुबह सुबह ले शिव का नाम काट जायेंगे कष्ट तमाम 
सुबह सुबह ले शिव का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम 
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।