Current Date: 27 Jan, 2025

शिप्रा के तट पे

- Manish Tiwary


शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
डमरू बजाते घुंघरूं बजाते,
ताण्डव दिखाते महाकाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले………

शंकर भी नाचे माँ हरसिद्धि नाचें,
चिन्तामण बाबा गजानन भी नाचें,
नाच रही मैया क्षिप्रा भवानी,
नाँच रही मैया क्षिप्रा भवानी,
कल कल है बहती जलधार भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले………..

सारे ही तन भोले भस्मी लगाएं,
मुंडो की माला गले में सुहाए,
नाग भी लिपटे है बाबा के काले,
नाग भी लिपटे है बाबा के काले,
अनुपम है रूप तुम्हारा भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…….

फैल गई बाबा शिव की जटाए,
लगती है जैसे हो काली घटाए,
गंगा भी माथे पे झूम रही है,
गंगा भी माथे पे झूम रही है,
ख़ुशियाँ हैं मन में अपार भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…….

चलो रे क्षिप्रा के तट पे हम जाएं,
भोले के चरणों की धूलि उठाए,
माथे लगा लो ये पावन है माटी,
माथे लगा लो ये पावन है माटी,
कर देंगे बाबा निहाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले…….

शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
डमरू बजाते घुंघरूं बजाते,
ताण्डव दिखाते महाकाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले….

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।