F:- बहुत दिया है सरकार हो बहुत दिया है सरकार
आया जब से शरण मै तेरी सांवरे बहुत दिया है सरकार
कोरस :- आया जब से शरण मै तेरी सांवरे बहुत दिया है सरकार
F:- मांगी थी तुमसे बुँदे दयालु तुमने सागर दिया
हो मांगी थी तुमसे बुँदे दयालु तुमने सागर दिया
मेरा कोई भी काम रुका तो तुमने आ कर किया
तुमने संभाला परिवार हो तुमने संभाला परिवार
कोरस :- आया जब से शरण मै तेरी सांवरे बहुत दिया है सरकार
F:- जीवन के पन्ने कोरे थे बाबा कोई रंग नहीं था
जीवन के पन्ने कोरे थे बाबा कोई रंग नहीं था
याद है कुर्बत का वो जमाना कोई संग नहीं था
तू ही बना था मददगार हो तू ही बना था मददगार
कोरस :- आया जब से शरण मै तेरी सांवरे बहुत दिया है सरकार
F:- इतना दिया है तुमने प्रभु जी कोई मोल नहीं है
इतना दिया है तुमने प्रभु जी कोई मोल नहीं है
कैसे तुम्हारा शुक्र गुजारूं कोई मोल नहीं है
माधव किया है उपकार हो माधव किया है उपकार
कोरस :- आया जब से शरण मै तेरी सांवरे बहुत दिया है सरकार
F:- बहुत दिया है सरकार बहुत दिया है सरकार
आया जब से शरण मै तेरी सांवरे बहुत दिया है सरकार
कोरस :- आया जब से शरण मै तेरी सांवरे बहुत दिया है सरकार
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।