Current Date: 22 Jan, 2025

शंकर शिव शंकर, शंकर शिव शंकर

- Samriddh Gaur


शंकर शिव शंकर, शंकर शिव शंकर

मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3!
मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3!
मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-2!
 घोट घोट गिसगयो सिलबट्टा-2, इब टूटंन की वारी...!
तू पी ले भंडारी-3!मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3! 

गौरा मां का पति देव तेरे, गल सर्पों की माला रे-3!
भूत प्रेतों के संग यारी, श्मशान में डेरा डाला रे-3!
भांग धतूरे की तो तन्ने-2, आदत पड़ गई भारी...!
तू पी ले भंडारी-3!मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3!
मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3!
नि शा नि शा नि शा नि रे शा सा रे सा रे सा रे सा का रे नी नी रे सा गा गा रे मा मा पा पा मा धा दा पा मा रे मा रे शा

नी नी नी सा सा रे रे रे रे सा रे रे रे सा नी सा रे गा !
तीनो लोक में डंका बाजे, आप बसे बिनारे -2!
भोले आप बसे वीराने रावण  को दे लंका डाली, मुझसे करें बहाने रे -2!
भोले मुझसे करे बहाने लस्सी मक्खन छोड़ दिए तने-2 भांग से कर ली यारी!
तू पी ले भंडारी-3!मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3! मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3! 

चहल दीवाना जंगल जाकर, ढूंढ के भांग ले आयो रे-2, भोले ढूंढ के भांग ले आयो रे!
सिलबट्टा और कुंडी सोटा, सोने से जड़वायो रे-2, भोले सोने से जड़वायो रे तन्ने पाने की खातिर भोले-2, भोले छोड़ दी दुनिया सारी!
तू पी ले भंडारी-3! मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3! मैं घोटू भांग तुम्हारी, तू पी ले भंडारी-3!
घोट घोट गिसगयो सिलबट्टा-2, इब टूटंन की वारी...! तू पी ले भंडारी-3!मैं घोटू भांग तुम्हारी,तू पी लेभंडारी-3!
 बम बम भोले हर हर भोले-15,  भोले-3......!
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।