Current Date: 18 Dec, 2024

शंकर भोला मेरा है

- Meenakshi Mukesh


मेरा है भई मेरा है शंकर भोला मेरा है,
सारे जग मे मचा दिया शोर भोला मेरा है,
मैं कहु बजाके ढोल भोला मेरा है,
हो सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है….

कोई कहे काला कोई कहे गोरा,
मेरा भोला चाँद चकोर भोला मेरा है,
सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है…..

कोई कहे मोटा कोई कहे पतला,
मैंने लिया तराजू में तोल भोला मेरा है,
हो सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है…….

कोई कहे लम्बा कोई कहे छोटा,
मैंने लिया फीते से नाप भोला मेरा है,
सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है……..

जहर का प्याला राणा जी ने भेजा,
पी गई मीरा जी घोल भोला मेरा है,
सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है…….

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।