स्थायी:- शनिदेव का वार है उत्तम दिन शनिवार है
सूर्यपुत्र नीलांजन जी को नमन हजारो बार है
1.
अंतरा:- लगती है हर रोज कचहरी सुनते सबकी अर्जी है
किसको सजा दे किसको बक्श दे सब कुछ इनकी मर्जी है
शनि को सब अधिकार है
२.
अंतरा:- सबसे बड़े है न्यायधीश और सबसे बड़ी अदालत है
करते है तत्काल फैसला शनिदेव की आदत है
सच्चाई से प्यार है
३.
अंतरा:- सिगनापुर में दर्शन कर लो शिला रूप में प्रकट है
जहा घरो में लगे ना ताले ना ही खिड़किया ना पट है
ऐसा चौकीदार है
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।