Current Date: 21 Nov, 2024

शनिदेव की कथा (Shani Dev Ki Katha)

- The Lekh


शनिदेव की कथा

शनिदेव साक्षात रुद्र हैं। उनकी शरीर क्रांति इन्द्रनील मणि के समान है। शनि भगवान के शीश पर स्वर्ण मुकुट, गले में माला तथा शरीर पर नीले रंग के वस्त्र सुशोभित हैं। शनिदेव गिद्ध पर सवार रहते हैं। हाथों में क्रमश: धनुष, बाण, त्रिशूल और वरमुद्रा धारण करते हैं। वे भगवान सूर्य तथा छाया (सवर्णा) के पुत्र हैं। वे क्रूर ग्रह माने जाते हैं। इनकी दृष्टि में क्रूरता का मुख्य कारण उनकी पत्नी का श्राप है।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी
 
ब्रह्मपुराण के अनुसार बाल्यकाल से ही शनिदेव भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त थे। वे भगवान श्रीकृष्ण के अनुराग में निमग्न रहा करते थे। युवावस्था में उनके पिताश्री ने उनका विवाह चित्ररथ की कन्या से करवा दिया। उनकी पत्नी सती, साध्वी एवं परम तेजस्विनी थी। एक रात्रि वह ऋतु स्नान कर पुत्र प्राप्ति की इच्छा लिए शनिदेव के पास पहुंची, पर देवता तो भगवान श्रीकृष्ण के ध्यान में लीन थे। उन्हें बाह्य संसार की सुधि ही नहीं थी। उनकी पत्नी प्रतीक्षा करके थक गई। उनका ऋतकाल निष्फल हो गया। इसलिए उन्होंने क्रुद्ध होकर शनिदेव को श्राप दे दिया कि आज से जिसे तुम देखोगे, वह नष्ट हो जाएगा।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा
 
ध्यान टूटने पर शनिदेव ने अपनी पत्नी को मनाया। उनकी धर्मपत्नी को अपनी भूल पर पश्चाताप हुआ किंतु श्राप के प्रतिकार की शक्ति उनमें नहीं थी, तभी से शनिदेव अपना सिर नीचा करके रहने लगे, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि किसी का अनिष्ट हो।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा
 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह यदि कहीं रोहिणी भेदन कर दे, तो पृथ्‍वी पर 12 वर्षों का घोर दुर्भिक्ष पड़ जाए और प्राणियों का बचना ही कठिन हो जाए। शनि ग्रह जब रोहिणी भेदन कर बढ़ जाता है, तब यह योग आता है। यह योग महाराज दशरथ के समय में आने वाला था। जब ज्योतिषियों ने महाराज दशरथ को बताया कि यदि शनि का योग आ जाएगा तो प्रजा अन्न-जल के बिना तड़प-तड़पकर मर जाएगी।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा
 
प्रजा को इस कष्ट से बचाने हेतु महाराज दशरथ अपने रथ पर सवार होकर नक्षत्र मंडल में पहुंचे। पहले तो उन्होंने नित्य की भांति शनिदेव को प्रणाम किया, इसके पश्चात क्षत्रिय धर्म के अनुसार उनसे युद्ध करते हुए उन पर संहारास्त्र का संधान किया। शनिदेव, महाराज दशरथ की कर्तव्यनिष्ठा से अति प्रसन्न हुए और उनसे कहा वर मांगो- महाराज दशरथ ने वर मांगा कि जब तक सूर्य, नक्षत्र आदि विद्यमान हैं, तब तक आप संकटभेदन न करें। शनिदेव ने उन्हें वर देकर संतुष्ट किया।

जानिए कैसे हुआ प्रभु श्री राम का जन्म: प्रभु श्री राम की जन्म कथा
 
भगवान शनिदेव के अधिदेवता प्रजापति ब्रह्मा और प्रत्यधि देवता यम हैं। इसका वर्ण कृष्ण, वाहन गिद्ध तथा रथ लोहे का बना है। शनिदेव एक राशि में 30-30 महीने रहते हैं। वे मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं तथा इनकी महादशा 19 वर्ष की होती है। इनकी शांति के लिए मृत्युंजय जप, नीलम धारण तथा ब्राह्मण को तिल, भैंस, लोहा, तेल, काला वस्त्र, नीलम, काली गौ, जूता, कस्तूरी और सुवर्ण का दान देना चाहिए।

 

Story of Shani Dev

Shani Dev is Sakshat Rudra. His body revolution is like the Indranil gem. Golden crown on the head of Lord Shani, garland around the neck and blue colored clothes on the body. Lord Shani rides on a vulture. They hold bow, arrow, trishul and vermudra in their hands respectively. He is the son of Lord Surya and Chhaya (Savarna). They are considered cruel planets. In his view, the main reason for cruelty is the curse of his wife.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani
 
According to Brahmapuran, Shani Dev was an exclusive devotee of Lord Krishna since childhood. He used to be engrossed in the affection of Lord Krishna. In his youth, his father got him married to Chitraratha's daughter. His wife was Sati, Sadhvi and Param Tejaswini. One night, after bathing in the season, she reached Shani Dev with the desire to have a son, but the gods were engrossed in the meditation of Lord Krishna. He didn't care about the outside world at all. His wife got tired of waiting. His fasting went in vain. That's why he got angry and cursed Shani Dev that from today onwards whoever you see will be destroyed.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha
 
Shani Dev persuaded his wife when his attention was broken. His wife repented of her mistake but she did not have the power to counter the curse, since then Shani Dev started keeping his head down, because he did not want anyone to be harmed.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha
 
According to astrology, if the planet Saturn pierces Rohini, then there will be severe famine for 12 years on the earth and it will be difficult for the living beings to survive. This yoga is formed when the planet Saturn rises after piercing Rohini. This yoga was about to come during the time of Maharaj Dasaratha. When the astrologers told Maharaj Dasaratha that if Saturn's Yog would come, then the people would die in agony without food and water.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

In order to save the people from this suffering, Maharaj Dashrath reached the Nakshatra Mandal riding on his chariot. First of all, he bowed down to Lord Shani as usual, after that fighting with him according to the Kshatriya religion, he used the weapon of destruction on him. Shani Dev was very pleased with Maharaj Dasaratha's dutifulness and asked him to ask for a boon - Maharaj Dasaratha asked for a boon that as long as the sun, constellations etc. exist, you should not do trouble-shooting. Shanidev satisfied him by giving him a boon.

Know how Lord Shri Ram was born: Prabhu Shree Ram Ki Janam Katha
 
Prajapati Brahma is the presiding deity of Lord Shanidev and Yama is the secondary deity. Its character is Krishna, vehicle vulture and chariot made of iron. Shani Dev stays in one zodiac sign for 30-30 months. He is the lord of Capricorn and Aquarius and his Mahadasha is of 19 years. For his peace, Mrityunjaya chanting, wearing sapphire and donating sesame, buffalo, iron, oil, black cloth, sapphire, black cow, shoe, musk and gold to a Brahmin.
 

अन्य लेख :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।