सेवा पूजा कर नहीं पाया, हुं किस्मत का मैं मारा,
तेरे भक्तों के घर मे दादा मुझे देना जनम दोबारा..
मात-पिता मुझे ऐसे देना, जो तेरी ज्योत जलाते हो,
भाई-बहन मुझे ऐसे देना, जो तेरे दर पे आते हो..
पुत्र मुझे तू ऐसा देना, जो तेरी आंखों का तारा,
तेरे भक्तों के घर मे दादा मुझे देना जनम दोबारा..
दिल देना तो ऐसा देना, जो बस तुमसे प्यार करे,
हर सगे-संबंधी से भी ज्यादा, तुझपे वो ऐतबार करे..
इस दिल से जब भी निकलेगा, तेरा ही हो जयकारा,
तेरे भक्तों के घर मे दादा मुझे देना जनम दोबारा..
गली-मोहल्ला ऐसा देना, जहां पे तेरी भक्ति हो,
मेरे पड़ोसी ऐसे देना, जो तेरी चर्चा करते हो..
भक्ति मंडल मुझे ऐसा देना, जो मेरे संग में गाता हो,
तेरे भक्तों के घर मे दादा मुझे देना जनम दोबारा..
सेवा पूजा कर नहीं पाया, हुं किस्मत का मैं मारा,
तेरे भक्तों के घर मे दादा मुझे देना जनम दोबारा..
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।