Current Date: 18 Dec, 2024

सावन मास 2023 कब से शुरू कब होगा समाप्त (Sawan Mas 2023 Kab Se Shuru kab Hoga Samapt)

- The Lekh


सावन मास 2023 कब से शुरू कब होगा समाप

भगवान शिव का सबसे प्रिय मास माना जाता है। इस दिन भक्तगण भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ हर सोमवार के दिन व्रत रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा 19 साल बाद हो रहा है, जब सावन मास 59 दिन के पड़ रहे हैं। हिंदू पंचांग विक्रम संवत 2080 में इस साल अधिक मास पड़ रहा है। ऐसे में इस साल पूरे 13 मास होंगेहों गे। जानिए कब से शुरू हो रहे हैं सावन, तिथि, शुभ मुहूर्त के साथ हर सोमवार की तारीख और महत्व।

गन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

कब से शुरू हो रहे सावन 2023 

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 2023 सावन 4 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। लेकिन इस साल अधिक मास होने के कारण पूरे दो माह सावन रहेंगे। इसलिए 31 अगस्त को समाप्त होंगे।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

सावन सोमवार 2023 की तिथियां

सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त
सावन का छठा सोमवार:14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

सावन सोमवार का महत्व

हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है। माना जाता है कि सावन के दौरा भगवान शिव की सृष्टि का संचार करते हैं। ऐसे में वह अपने भक्तों की हर एक पुकार को आसानी से सुन लेते हैं। सावन के दौरान भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक, दूध अभिषेक करने से वह अति प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही सावन के दौरान कांवड़ यात्रा का भी विशेष महत्व है।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा

सावन पर बन रहा दुर्लभ योग
इस साल का सावन काफी खास है, क्योंकि पूरे 59 दिनों का सावन होगा। इसके साथ-साथ सावन में मणिकांचन योग भी लग रहा है, जो काफी दुर्लभ योग माना जाता है। इसके साथ ही इस साल मलमास में ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

जानिए कैसे हुआ प्रभु श्री राम का जन्म: प्रभु श्री राम की जन्म कथा

कब है साल 2023 का पहला सावन सोमवार?
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन 4 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। हालांकि सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को पड़ रहा है। इसके साथ ही आठवा सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा।

 

When will Sawan month start and end in 2023?

Sawan dedicated to Lord Shiva is starting from 4th July. Know the dates and importance of Sawan Monday.this time it is not 30 but full 59 days. The month of Sawan is considered to be the most favorite month of Lord Shiva. On this day, devotees observe fast on every Monday along with duly worshiping Lord Shiva. It is believed that this is happening after 19 years, when the month of Sawan is falling for 59 days. In the Hindu Panchang Vikram Samvat 2080, Adhik Maas is falling this year. In such a situation, this year will be full 13 months. Know from when Sawan is starting, date and importance of every Mondayalong with date, auspicious time.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

When is Sawan 2023 starting 
According to the Hindu calendar, this year 2023 Sawan is starting from 4th July. But this year due to more months, the whole two months will be Sawan. So it will end on 31st August.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

Sawan Somvar 2023 Dates

First Monday of Sawan: 10 July
Second Monday of Sawan: July 17
Third Monday of Sawan: 24 July
Fourth Monday of Sawan: 31 July
Sawan's fifth Monday: 07 August
Sawan's sixth Monday: 14 August
Seventh Monday of Sawan: 21 August
Eighth Monday of Sawan: 28 August

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

Significance of Sawan Monday 
Sawan has special significance in Hinduism . It is believed that Lord Shiva communicates the creation during Sawan. In such a situation, he easily listens to each and every call of his devotees. Along with duly worshiping
Lord Shiva during Sawan, he is very happy by doing Jalabhishek of Shivling, milk abhishek. Along with this, the Kanwar Yatra also has special significance during Sawan.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

Rare yoga being made on Sawan
This year's Sawan is very special, because there will be a full 59 days of Sawan. Along with this, Manikanchan Yoga is also being observed in Sawan, which is considered to be a very rare yoga. Along with this, this year the festival of Rakshabandhan will be celebrated in Malmas itself.

Know how Lord Shri Ram was born: Prabhu Shree Ram Ki Janam Katha

When is the first Sawan Monday of the year 2023?
According to the Hindu calendar, Sawan is starting from 4th July. Although the first Monday of Sawan is falling on 10 July 2023. With this, the eighth Monday will fall on 28 August.

अन्य लेख :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।