Current Date: 22 Jan, 2025

सावन की रुत है

- Sonu Nigam


सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..

सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

(सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..)

कोई भेट करेगा चुनरी
कोई पहनायेगा चूड़ी
माथे पे लगाएगा माँ
कोई भक्त तिलक सिन्दूरी

(कोई भेट करेगा चुनरी
कोई पहनायेगा चूड़ी
माथे पे लगाएगा माँ
कोई भक्त तिलक सिन्दूरी)

कोई लिए खड़ा है पायल
लाया है कोई कंगन
जिन राहों से आएगी
माँ तू भक्तों के अँगना
हम पलकें वहाँ बिछायेंगे

ओ..

सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको

ओ..
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..

ता रा रा रा…

माँ अम्बुआ की डाली पे
झुला भक्तों ने सजाया
चन्दन की बिछाई चौकी
श्रधा से तुझे बुलाया

(माँ अम्बुआ की डाली पे
झुला भक्तों ने सजाया
चन्दन की बिछाई चौकी
श्रधा से तुझे बुलाया)

अब छोड़ ये आँख मिचोली
आजाओ मैया भोली
हम तरस रहे हैं कब से
सुनाने को तेरी बोली
कब तेरा दर्शन पाएंगे

ओ..

सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको

ओ..

मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..

फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

(सावन की रुत है आजा माँ

हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..)

लाखों है रूप माँ तेरे
चाहे जिस रूप में आजा
नैनों की प्यास बूझा जा
बस एक झलक दिखला जा

(लाखों है रूप माँ तेरे
चाहे जिस रूप में आजा
नैनों की प्यास बूझा जा
बस एक झलक दिखला जा)

झूले पे तुझे बैठाके
तुझे दिल का हाल सुना के
फिर मेवे और मिश्री का
तुझे प्रेम से भोग लगा के
तेरे भवन पे छोड़ के आयेंगे

ओ..

सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको

ओ..
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..

सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।