Current Date: 19 Dec, 2024

सत्यव्रत और स्वर्गलोक का रहस्य: नारियल का पेड़ (Satyavrat Aur Swarglok Ka Rahasya: Naariyal Ka Ped)

- The Lekh


सत्यव्रत और स्वर्गलोक का रहस्य: नारियल का पेड़

प्राचीन काल में सत्यव्रत नाम के एक राजा राज करते थे। वह प्रतिदिन पूजा-पाठ किया करते थे। उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं थी। वह धन दौलत से लेकर हर प्रकार की सुविधा से समृद्ध थे। हालांकि, इसके बावजूद भी राजा की एक अभिलाषा थी, जिसे वह पूर्ण की चाह रखते थे। दरअसल, राजा सत्यव्रत को किसी प्रकार से स्वर्गलोक जाने की इच्छा थी। वह अपने जीवन में कम से कम एक बार स्वर्गलोक के सौंदर्य को देखना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसका मार्ग नहीं पता था।

इधर, दूसरी तरफ ऋषि विश्वामित्र अपनी तपस्या के लिए घर से बाहर निकले। चलते-चलते वह अपनी कुटिया से काफी आगे चले गए थे। काफी समय बीत गया लेकिन वह नहीं लौटे। इस कारण उनका परिवार भूख और प्यास से तड़प रहा था। राजा सत्यव्रत को जब यह पता चला तो उन्हें ने ऋषि विश्वामित्र के परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी ले ली।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

कुछ समय बाद जब मुनिवर लौटे तो वे अपने परिवार को कुशल देख काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने पूछा कि उनकी अनुपस्थिति में किसने उनकी देखभाल की? इसपर ऋषि के परिवार वालों ने बताया कि राजा ने उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी उठाई थी। यह सुनकर ऋषि विश्वामित्र तुरंत राजमहल पहुंचे और राजा से मुलाकात की।

वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले महाराज को धन्यवाद कहा। इस पर राजा ने ऋषि अपनी इच्छा पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। राजा की बात सुनकर ऋषि विश्वामित्र ने कहा, “बोलिए महराज आपको क्या वरदान चाहिए।” तब महाराज ने कहा, “हे मुनि! मुझे एक बार स्वर्गलोक के दर्शन करने हैं। कृपया करके मुझे वहां जाने का वरदान दें।”

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

राजा की प्रार्थना सुनकर ऋषि विश्वामित्र ने एक ऐसा रास्ता बनाया जो स्वर्गलोक की ओर जाता था। यह देख राजा सत्यव्रत बहुत खुश हुए। वह तुरंत उस रास्ते पर चल पड़े और स्वर्गलोक पहुंच गए। यहां पहुंचते ही इंद्र देव ने उन्हें नीचे धक्का दे दिया, जिसके कारण वो सीधे धरती पर जा गिरे। राजा ने सत्यव्रत ने तुरंत सारी घटना ऋषि विश्वामित्र बताई।

राज की बात सुनकर ऋषि विश्वामित्र गुस्से से आग बबूला हो उठे। उन्होंने तुरंत सभी देवताओं से इस बारे में बात की और इस समस्या का हल निकाला। जिसके बाद राजा के लिए एक नया स्वर्गलोक बनाया गया। नए स्वर्गलोक को पृथ्वी और देवताओं के स्वर्गलोक के बीचो बीच स्थापित किया गया था, ताकि किसी को परेशानी न हो।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

नए स्वर्ग लोक से राजा सत्यव्रत तो बहुत खुश हुए लेकिन विश्वामित्र को एक चिंता लगातार सता रही थी। उन्हें डर था कि नया स्वर्गलोक कहीं जोरदार हवा के कारण गिर न पड़े। अगर ऐसा होगा तो राजा सत्यव्रत दोबारा से धरती पर जा गिरेंगे। काफी सोच विचार के बाद ऋषि विश्वामित्र को एक उपाय सूझा। उन्होंने नए स्वर्ग लोक के नीचे एक बहुत लंबा खंभा लगा दिया, ताकि उसे सहारा मिल सके।

ऐसी मान्यता है कि नए स्वर्ग लोक के नीचे लगाया गया खंभा एक विशाल पेड़ के तने के रूप में बदल गया। यही नहीं, कुछ समय पश्चात जब राजा सत्यव्रत की मृत्यु हुई तो उनका सिर एक फल में तब्दील हो गया। सभी से इस खंभे को नारियल का पेड़ कहा जाने लगा। जबकि राजा का सिर नारियल के रूप में जाना गया। यही कारण है कि नारियल का पेड़ इतना लंबा होता है।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा

कहानी से सीख – इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अगर सच्चे मन से किसी की मदद करे तो हमारी हर ख्वाहिश पूरी हो सकती है।

 

Satyavrat and the secret of heaven: the coconut tree

In ancient times, a king named Satyavrat used to rule. He used to worship every day. He did not lack anything. He was rich in all kinds of facilities ranging from wealth. However, despite this, the king had a desire, which he wanted to fulfill. Actually, King Satyavrat had a desire to go to heaven in some way. He wanted to see the beauty of heaven at least once in his life, but he did not know the way.

Here, on the other hand, sage Vishwamitra came out of the house for his penance. While walking, he had gone far ahead of his cottage. A long time passed but he did not return. Because of this his family was suffering from hunger and thirst. When King Satyavrat came to know about this, he took the responsibility of taking care of the family of Sage Vishwamitra.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

When Munivar returned after some time, he was very happy to see his family doing well. He asked who took care of him in his absence? On this, the family members of the sage told that the king had taken up the responsibility of his upbringing. Hearing this, sage Vishwamitra immediately reached the palace and met the king.

After reaching there, he first thanked Maharaj. On this the king sought the blessings of the sage to fulfill his wish. After listening to the king, sage Vishwamitra said, "Tell me, sir, what boon do you want?" Then Maharaj said, “O sage! I want to visit heaven once. Please give me a boon to go there.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

Hearing the prayer of the king, sage Vishwamitra made a path that led to heaven. King Satyavrat was very happy to see this. He immediately started on that path and reached heaven. As soon as he reached here, Indra Dev pushed him down, due to which he fell directly on the earth. King Satyavrat immediately told the whole incident to sage Vishwamitra.

Sage Vishwamitra got furious after listening to Raj's words. He immediately talked to all the gods about this and found a solution to this problem. After which a new heaven was created for the king. The new heaven was established between the earth and the heaven of the gods, so that no one would be troubled.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

King Satyavrat was very happy with the new heaven, but Vishwamitra was constantly worried about one concern. They were afraid that the new heaven might collapse due to the strong wind. If this happens then King Satyavrat will again fall to the earth. After a lot of thinking, sage Vishwamitra found a solution. They put a very tall pillar under the new heaven, so that it could be supported.

It is believed that the pillar placed under the new heaven turned into the trunk of a huge tree. Not only this, when King Satyavrat died after some time, his head turned into a fruit. Everyone started calling this pole the coconut tree. While the king's head became known as a coconut. This is the reason why the coconut tree is so tall.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

Learning from the story - We learn from this story that if we help someone with a true heart, then our every wish can be fulfilled.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।