कोरस :- जय हो जय हो जय हो जय हो जय हो जय हनुमान -२
कोरस :- जय जय जय बजरंग बलि गूंजे घर घर गली गली -२
M:- मेरी बहन का भात भरा देना बजरंग बलि
मेरे संग आना चल के भात भराना
संग मेरे आना चल के भात भराना
करूँ विनती साथ निभा देना बजरंग बलि
M:- नरसी का साथ जैसे श्याम ने निभाया
बैठ बैलगाड़ी जा के भात भरवाया जा के भात भरवाया
मेरी बहन का मान बढ़ा देना बजरंग बलि
M:- भात वाले रोज हनुमान चले आना
ले के भात वाला सामान चले आना
हनुमान चले आना हनुमान चले आना
बहनोई का मान बढ़ा देना बजरंग बलि
M:- तुमको हनुमान जी आना ही होगा
भात मेरे साथ भरवाना ही होगा
आना ही होगा तुमको आना ही होगा
बाराती की शान बढ़ा देना बजरंग बलि
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।