Current Date: 24 Dec, 2024

सर झुका लिया मैंने

- Priya Gupta


सर झुका लिया मेने तेरा नाम लेके जय श्री श्याम कहके 
तुझको पा लिया तेरा गुणगान करके जय श्री श्याम कहके 
सर झुका लिया मेने तेरा नाम लेके जय श्री श्याम कहके 
मेरे खाटू वाले मेरे श्याम मेरे सांवरे 
माता पिता बंधू तुझको ही मैं मनु रे 
मेरी जिंदगी का सहारा भी तू है 
मेरी कश्ती का किनारा भी तू है 
मन लगा लिया मेने तेरा ध्यान करके जय श्री श्याम कहके 
सर झुका लिया मेने तेरा नाम लेके जय श्री श्याम कहके 
कलियुग अवतारी मेरा श्याम मेरा सांवरा 
मोर छड़ी का देखो झाड़ ऐसा फेरता 
दुनिया से हार के में दर तेरे आयी 
तूने अपनाकर बाबा लाज है बचायी 
सारे कष्टों को दूर कर श्याम सांवरे मेरे श्याम सांवरे 
सर झुका लिया मेने तेरा नाम लेके जय श्री श्याम कहके 
सब कुछ दिया है तूने बस एक काम ना 
अपनी बेटी का कभी साथ नहीं छोड़ना 
कितने मुझपे एहसान तेरे बाबा 
गाउंगी बाबा भजन तेरे बाबा 
ध्वज चढ़ा दिया मेरे तेरे धाम चलके जय श्री श्याम कहके 
सर झुका लिया मेने तेरा नाम लेके जय श्री श्याम कहके 
तुझको पा लिया तेरा गुणगान करके जय श्री श्याम कहके 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।