Current Date: 22 Jan, 2025

सप्तर्षियों के नाम (Saptarishi ke Naam)

- The Lekh


सप्तर्षियों के नाम 

कश्यप: कश्यप ऋषि सभी देवताओं एवं दैत्यों के पिता माने जाते हैं।

अत्रि: अत्रि ऋषि ने श्री राम के वनवास के दौरान उन्हें कई ज्ञानवर्धक बातें बताई थीं। इसके अलावा, ऋषि अत्रि भगवान दत्तात्रेय के पिता भी हैं।

विश्वामित्र: ऋषि विश्वामित्र ने गायत्री मंत्र की रचना की थी। इन्होनें ही श्री राम और माता सीता का विवाह भी कराया था।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा

गौतम: श्री राम के द्वारा जिन माता अहिल्या को श्राप से मुक्ति मिली थी वह ऋषि गौतम की भार्या थीं।

जमदग्नि: जमदग्नि ऋषि भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम के पिता हैं।

वशिष्ठ: ऋषि वशिष्ठ राजा दशरथ के कुल गुरु थे। इन्होनें ही श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को शिक्षा प्रदान की थी।

भारद्वाज: ऋषि भारद्वाज ने आयुर्वेद समेत कई दिव्य ग्रंथों की रचना की थी।

 

Names of Saptarishis 

Kashyap: Kashyap Rishi is considered the father of all the gods and demons.

Atri: Sage Atri had told many enlightening things to Shri Ram during his exile. Besides this, sage Atri is also the father of Lord Dattatreya.

Vishwamitra: Sage Vishwamitra composed the Gayatri Mantra. He had also got Shri Ram and Mata Sita married.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

Gautam: The mother Ahilya who was freed from the curse by Shri Ram was the wife of sage Gautam.

Jamadagni: The sage Jamadagni is the father of Lord Parshuram, an incarnation of Lord Vishnu.

Vashishtha: Sage Vashishtha was the family guru of King Dasaratha. He only gave education to Shri Ram, Lakshman, Bharat and Shatrughan.

Bhardwaj: Sage Bhardwaj composed many divine texts including Ayurveda.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।