Current Date: 19 Jan, 2025

सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे

- कन्हैया मित्तल


साँवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे -2

आओ पास हमारे ये जी ना लगे -2

साँवरेबिन तुम्हारे ये जी ना लगे

बाबा जी बिन तुम्हारे ये जी ना लगे

भजन सुनाने तुझको रिझाने आया साँवरे,

तुम ना सुनो तो किसको सनाउ बोलो साँवरे -2

फिके साज है सारे ये जी ना लगे

साँवरेबिन तुम्हारे ये जी ना लगे -2

भागतो ने मिलकर दर को सजाया पयारे साँवरे,

चाँदनी कैसी बिन चँदा के बोलो साँवरे -2

फिके चादँ सितारे ये जी ना लगे

साँवरेबिन तुम्हारे ये जी ना लगे -2

कुछ नही चाहु तुम से ओ बाबा बस आइये,

सामने मेरे बैठ के बाबा मुस्काइए -2

नंदू प्रेम पुकारे ये जी ना लगे

साँवरेबिन तुम्हारे ये जी ना लगे -2

आओ पास हमारे ये जी ना लगे -2

साँवरेबिन तुम्हारे ये जी ना लगे -2

बाबा जी बिन तुम्हारे ये जी ना लगे

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।